herzindagi
image

Famous Accessory Market: शादी में पहनने के लिए तलाश रही हैं ज्वेलरी, तो इस बाजार में मिलेगी ब्रास से लेकर हर तरह की एक्सेसरीज

Famous Accessory Market:  अगर आपकी भी शादी होने वाली हैं या आपके घर पर कोई ख़ास फंक्शन है, तो आपको शॉपिंग के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इस मार्केट का दीदार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-11, 13:30 IST

शादी ब्याह का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में अधिकतर महिलाएं अपनी शादी से पहले खरीदारी करने के लिए जरूर जाती हैं। अगर आपकी भी शादी होने वाली हैं या आपके घर पर कोई ख़ास फंक्शन है, तो आप शॉपिंग के लिए बढ़िया सी जगह देख रही हैं, जहां आपको कम कीमत में आसानी से सामान मिल सके, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको मध्यप्रदेश के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जो एक्सेसरीज के लिए बेहद ही ज्यादा फेमस है। आइए जानते हैं इस बाजार के बारे में।

मध्यप्रदेश का फेमस ज्वेलरी मार्केट

01 (5)

मध्यप्रदेश में वैसे तो कई मार्केट हैं, लेकिन अगर बात करें शादी ब्याह के लिए ज्वेलरी और साज श्रृंगार के सामान की, तो आप मध्यप्रदेश के इंदौर में मौजूद इस बड़ा सराफा बाज़ार में आप अपनी पसंद की कई तरह की ज्वेलरी ख़रीद सकती हैं। यही नहीं अगर आप शादी में पहनने के लिए सस्ती और अच्छी ज्वेलरी देख रही हैं, तो भी यह मार्किट आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

फेमस बड़ा सराफा बाज़ार

इंदौर के इस फेमस बड़ा सराफा बाज़ार में आप सोने चंडी की ज्वेलरी से लेकर के आर्टिफिशल ज्वेलरी तक हर तरह की एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। यही नहीं आपको इस बाजार में पीतल और तांबा की भी ज्वेलरी देखने को मिल सकती हैं। बता दें की यह बाजार सिर्फ दिन में ही लगता है, यहां रोजाना रात में स्ट्रीट फूड की दुकानें लग जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Cheapest Lehenga Market: लहंगे के लिए नहीं खर्च करने होंगे हजारों रुपए, इस बाजार में मिलेगी कम कीमत में एक से एक डिजाइन

बैग और बेल्ट जैसी एक्सेसरीज

आप इस बाजार में पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिज़ाइन तक हर एक तरह की शॉपिंग कर सकती हैं। शादी से लेकर घर के किसी भी छोटे मोटे फंक्शन में पहनने के लिए आप यहां से ज्वेलरी खरीद सकती हैं। इस बाजार में आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों तरह के कपड़े के साथ पहनने के लिए ज्वेलरी मिल सकती हैं। आप इस बाज़ार से बैग और बेल्ट जैसी एक्सेसरीज भी अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

ऐसे पहुंचे मार्केट

01 (6)

अगर आप भी उज्जैन या ओंकारेश्वर जाने वाली हैं, तो आप इंदौर भी जा सकती हैं। इंदौर में आप इस बाजार का दीदार कर सकती हैं। इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप ऑटो रिक्शा की मदद से बड़ा सराफा बाज़ार पहुंच सकती हैं। आपको इस बाजार के पास और भी कई सारे बाजार देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: उज्जैन जाने का है प्लान तो वहां के इस लोकल बाजार का जरूर करें दीदार, वरना बाद में हो सकता है पछतावा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।