herzindagi
Karwa chauth special hairstyle for suit

Hairstyle For Karwa Chauth: करवा चौथ के दिन सूट के साथ बनाएं ये हेयर स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

करवा चौथ के दिन अगर आप स्पेशल दिखना चाहती हैं तो आप इस बार सूट के साथ इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-06, 15:20 IST

Easy Hairstyle: करवा चौथ का त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन उपवास रखती हैं। सजती और संवरती हैं और भी पूजा करती हैं। यही एक त्योहार होता है जिस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सोलह सिंगार करके तैयार होती हैं। हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग दिखे। इसके लिए वो अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल ट्राई करती हैं। इस करवा चौथ पर आप सूट के साथ इन हेयर स्टाइल को ट्राई करें। इसमें आप और ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

ब्रेड हेयर स्टाइल (How To Make Punjabi Braid)

Braid hairstyle with paranda

अक्सर महिलाएं बालों को खुला रखना पसंद करती हैं। लेकिन अगर शादी के बाद आपके ये पहला करवा चौथ है तो इसके लिए आप इस तस्वीर में दिखाए गए ब्रेड हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान होता है और दिखने में सुंदर लगता है। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को अच्छे से कॉम्ब करना है।
  • फिर इनमें ब्रेड बनानी है, जितने लंबे बाल होंगे ब्रेड उतनी ही अच्छी बनकर तैयार होगी।
  • जब आधे बालों में ब्रेड बन जाए तो इसमें परांदा को लगाना है और इसके साथ चोटी कंप्लीट करनी है। 
  • फिर इसे नीचे से रबर बैंड की मदद से सेट कर लेना है।
  • आप इसमें हैवी परांदा भी खरीद सकती हैं वरना लाइट वेट परांदा भी अच्छा लगेगा।
  • इस तरीके के हेयर स्टाइल को आप पटियाला सूट के साथ बना सकती हैं और लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

साइड पफ हेयर स्टाइल (How To Make Side Puff Hairstyle)

Side puff hairstyle tips

कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जिन्हें बालों में बाउंस अच्छा लगता है। अगर आपको भी बालों को बाउंसी करके हेयर स्टाइल (करवा चौथ स्पेशल हेयर स्टाइल) बनाना अच्छा लगता है तो इसके लिए आप सूट के साथ इन हेयर स्टाइल को बना सकती हैं।

  • इसके लिए पहले बालों में बीच का पार्टिशन करें।
  • अब एक साइड आगे के बालों को अलग करें और रोल करके उसमें पफ क्रिएट करें और पिन की मदद से सेट करें।
  • इसी तरीके से दूसरी तरफ भी रोल बनाकर पफ क्रिएट करें और पिन से सेट करें।
  • बाकी बचे बालों को कर्ल करें।
  • अब आप चाहे तो मांग में सिंदूर लगा सकती हैं वो भी अच्छे से हाइलाइट होगा।

HZ Tips: आप चाहे तो पीछे बालों में गजरा भी लगा सकती हैं वो भी काफी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें: इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी

ब्रेड बन हेयर स्टाइल (How To Do Low Messy Bun With Braids)

Braid bun hairstyle tips

कई बार ऐसा होता है कि जब हम कोई हेयर स्टाइल क्रिएट करते हैं तो सबसे ज्यादा ओपन हेयर स्टाइल (बबल ब्रेड हेयर स्टाइल) या फिर बन बनाते हैं। इस बार भी अगर आप बन बनाने के बारे में सोच रही हैं तो इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट एड कर सकती हैं।

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को सुलझा लें।
  • इसके बाद थोड़े-थोड़े सेक्शन लेकर इनमें ब्रेड क्रिएट करें और रबर बैंड से इन्हें सेट करें।
  • अब एक के ऊपर एक ब्रेड को रोल करें और बन क्रिएट करें।
  • फिर इन्हें बॉबी पिन से सेट करें। इस तरीके से आपके हेयर स्टाइल कुछ ही समय में बनकर रेडी हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल बालों को देंगे इजी-ब्रीजी लुक

इस तरीके से आप करवा चौथ पर अपने हेयर स्टाइल लुक को नए तरीके से क्रिएट कर सकती हैं और परफेक्ट लग सकती हैं।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।