सर्दियों के इस मौसम में आपको ये तो पता लग ही गया होगा कि आपको क्या पहनना है? और क्या नहीं पहनना है? जिसमें आपको किन चीजों को avoid करना है और किनको नहीं। इसमें आपकी beauty भी काफी important होती है। खैर हम इस मामले में काफी lucky हैं कि हमें ऐसी celebs मिलीं हैं। जिनके beauty looks हमें कुछ ना कुछ सिखाते हैं।
बॉलीवुड की शादियां भी इसी कड़ी में जुड़तीं हैं। जैसाकि आपको पता है शादियां भारत में सिर्फ एक function ही नहीं होतीं बल्कि ये एक ऐसा celebration होतीं हैं जो बिना रूके हफ्तों तक चलतीं है। जिसमें आपको ढ़ेर सारी मस्ती और लज़ीज खाना खाने को मिलता है। इसके अलावा आपको ब्राइडल inspiration भी मिल जाती है।
वहीं जब बात शादियों की चल ही रही है तो अक्सर ज्यादातर ब्राइड्स अपने look पर ही फोकस करतीं हैं। जिसमें वो ये भूल जातीं हैं कि मेंहदी से लेकर संगीत तक उन्हें क्या carry करना चाहिये। आपकी नजर में संगीत और मेंहदी को ज्यादा सीरियस नहीं लिया जाता है। जिसमें आप अपने हेयर स्टाइल की भी परवाह नहीं करतीं हैं। लेकिन हम तो यही कहेंगे कि आपको एक बार अपने hair style पर जरूर ध्यान देना चाहिये।
On her way to conquer some more ❤️❤️ today . @madhuridixitnene
इस हेयर स्टाइल की बात की जाये तो पर्दे पर ज्यादातर सेलेब्स ने इसे carry किया है। समय गुजर जाने के साथ-साथ ये आज भी उतना ही पॉप्यूलर है जितना पहले था। देखने में भले ही ये आपको ये थोड़ा simple लगे लेकिन ये आपकी face shape पर बेहद ही खूबसूरत लगेगा। जिसमें आप कुछ भी पहन सकतीं हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको लगता है कि आपके बाल काफी पतले हैं तो आपको ये हेयर स्टाइल कैरी नहीं करना है। लेकिन अगर आपके बाल ऐसे नहीं हैं तो आप इसे carry कर सकतीं हैं। आप माधुरी दीक्षित को ही देख लीजिये। इस हेयर स्टाइल में वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं।
अगर आपको अपने हेयर स्टाइल को ठीक करने में ज्यादा टाइम waist करना अच्छा नहीं लगता तो ये look आपके लिये एकदम पर्फेक्ट रहेगा। आप इसमें simple और sober दोनो ही लगेंगी। अगर आप लहंगा पहनने का सोच रहीं हैं तो आपके उपर ये हेयर स्टाइल तो सोने पर सुहागा होगा। अगर आपके बाल हल्के पतले हैं, तो आप अपने बालों को हल्का गीला करके सुखाने के बाद उन पर हल्का oil लगाकर इसे carry कर सकतीं हैं। ये हेयर स्टाइल आपके उपर काफी अच्छा लगेगा।
दूसरी अहम बात ये है कि आपको इसे carry करने में ज्यादा झंझट नहीं करनी पड़ेगी। आप दिशा पटानी को ही देख लीजिये। अपने इस हेयर स्टाइल में वो कितनी sexy लग रहीं हैं। हम तो यही कहेंगे कि आपको इस हेयर स्टाइल को एक बार जरूर carry करना चाहिये। आप इसे मेंहदी की रस्म पर try कर सकतीं हैं।
Read more: पुराने ब्यूटी looks से अब परेशान ना हों, सना खान से सीखिये शादी में कैसे दिखना है खूबसूती की सोनपरी
भारत में वैसे तो हेयर स्टाइल के मामले में बालों का जूड़ा बनाना एक लंबे अर्से से चला आ रहा है। लेकिन आज इसे अनदेखा किया जा रहा है। लेकिन इसकी सबसे खास बात है कि आप इन्हें आसानी से कर सकतीं हैं। जिसमें आप अपने बालों को कई तरह का स्टाइल भी दे सकतीं हैं। आप एक classic जूड़े के साथ उसमें गजरा लगाकर मेंहदी की रस्म के लिये तैयार हो सकतीं हैं।
आपको इस जूड़े को बांधने के लिये अपने बालों को सिरों से एक साथ पकड़कर कसकर बांधना होगा। अगर आप अपने जूड़े में jasmine के फूलों को carry करतीं हैं, तो ये और खूबसूरत बन जायेगा। विश्वास नहीं होता तो आप सोनम कपूर को ही देख लीजिये। उनका ये classic गजरा और उसमें ये jasmine के फूल कितने beautiful लग रहे हैं।
अपने बालों को लेकर अगर आप थोड़ी experimental हैं तो आपको एक बार mid-length curls जरूर ट्राई करना चाहिये। ये हेयर स्टाइल करना में बेहद ही आसान है। आपको इसे carry करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आप स्वरा भाष्कर को ही देख लीजिये। उनका ये mid-length हेयर स्टाइल उन पर कितना जच रहा है। आप इस हेयर से अपने किसी ethnic outfit पर भी carry कर सकतीं हैं। अगर आप अनारकली सूट, कर्ती और पटियाला सलवार पहनने का मन बना रही हैं तो ये हेयर स्टाइल आपके लिये एकदम best है।
Read more: ये है प्रियंका चोपड़ा का पसंदीदा lip shade, इस साल आप भी इसे try कीजिये
हजारों हेयर स्टाइलों में अगर आपके दिमाग में एक भी हेयर स्टाइल नहीं घुस रहा है कि आपको क्या carry करना चाहिये? तो आपको एक बार pony tail हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करना चाहिये। आप इसमें अपने बालों को ना सिर्फ आसानी से बांध सकतीं हैं बल्कि आप उनके साथ simple तरीके से experiment भी कर सकतीं हैं।
आप इसके साथ एक खूबसूरत माथा-पट्टी भी carry कर सकतीं हैं। जो आपके look में एक प्लस प्वॉइंट add करेगा। आप सना खान का ये pony tail हेयर स्टाइल ही देख लीजिये। कितनी खूबसरती और experimental तरीके से उन्होने इसे carry किया है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।