herzindagi
earrings designs for long neck in hindi

गर्दन है लंबी तो इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके लिए हैं बेहद खास

लुक को आकर्षक बनाने के लिए उसकी स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए और ज्वेलरी को स्टाइल करने के लिए आपको चेहरे के आकार का ख्याल रखना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2023-08-10, 14:20 IST

अपने लुक को हम सभी स्टाइलिश बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन अपनी वार्डरॉब में लेटेस्ट चीजों को शामिल करते रहते हैं। स्टाइलिंग में ज्वेलरी का रोल अहम होता है। लुक को आकर्षक बनाने के लिए अपने फेस शेप के अनुसार ज्वेलरी को चुनना जरूरी होता है।

इसे अलावा आपको अपनी नेक के शेप के हिसाब से भी इयररिंग्स के डिजाइंस को चुनना चाहिए ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आ सके। इसलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ ऐसे नए डिजाइंस जो लंबी गर्दन पर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे। साथ ही बताएंगे अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के कुछ आसान टिप्स।

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स 

pearl design earrings for long neck

पर्ल डिजाइन लगभग हर तरह की आउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं लंबी गर्दन वालों के लिए इस तरह का एक के नीचे एक पर्ल मोती डिजाइन ही बेस्ट होगा। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के पहने नोज रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास

डायमंड चैन डिजाइन इयररिंग्स 

diamond design earrings for long neck

लम्बी गर्दन वालों पर चैन स्टाइल इयररिंग्स सबसे बेस्ट लुक देने में मदद करते हैं। वहीं अगर आप डायमंड ज्वेलरी की शौकीन हैं तो इस तरह के मल्टी-लेयर चैन स्टाइल अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स लगभग हर तरीके के लुक के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। 

स्टड डिजाइन इयररिंग्स 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

 

बड़े साइज के इयररिंग्स की जगह टॉप्स पहनना पसंद करती हैं तो स्टड डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 80 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएंगे। बता दें कि अगर आपकी गर्दन लंबी है तो आप स्टड इयररिंग्स चुनते समय केवल मीडियम साइज के डिजाइन को चुनना होगा।

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें : चांदबाली स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

लॉन्ग झुमकी डिजाइन इयररिंग्स

long jhumki for long neck

वैसे तो झुमकी में अनेक प्रकार के डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपकी गर्दन लंबी है तो इस तरीके के लॉन्ग डिजाइन वाले इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के कुंदन वर्क वाली झुमकी आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

 

 

अगर लंबी गर्दन वालों के लिए इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : meesho, instaram,myntra, nykaa fashion

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।