DIY Jacket: अब बाहर से जैकेट खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत घर के कंबल से करें इसे डिजाइन, श्वेता महादिक से जानें तरीका

हम अक्सर बाजार से जाकर अपने लिए डिजाइनर जैकेट को खरीदते हैं। लेकिन श्वेता महादिक के तरीके से आप घर पर ही कंबल से जैकेट तैयार कर सकती हैं।
image

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा हम जैकेट की शॉपिंग करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट में कई सारी अलग-अलग डिजाइन वाली जैकेट हमें मिल जाती है। जिसे वियर करके लुक और अच्छा लगता है। लेकिन अक्सर कई बार जैकेट के वही पुराने डिजाइन हमें मार्केट में देखने को मिलते हैं। ऐसा इसलिए डिजाइन एक जैसे ही मिलते हैं। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है, तो ऐसे में आप श्वेता महादिक के तरीके को ट्राई करें और घर के कंबल से जैकेट को तैयार करें। इससे आपको घर पर ही जैकेट मिल जाएगी। चलिए आपको बताते हैं इसका तरीका जिसे ट्राई करके आप भी जैकेट तैयार कर सकती हैं।

जैकेट बनाने के लिए सामान

shweta mahadik11

  • कंबल
  • कैंची
  • धागा
  • सिलाई मशीन
  • जैकेट की चेन

जैकेट बनाने का तरीका

shweta mahadik Jacket design

  • जैकेट बनाने के लिए सबसे पहले कंबल को अच्छे से वॉश करें।
  • अब इसमें जैकेट के डिजाइन को क्रिएट करें।
  • इसके बाद डिजाइन के हिसाब से कंबल की कटिंग करें।
  • फिर सही साइज के हिसाब से इसकी सिलाई करें।
  • इसमें पॉकेट और चेन लगाएं।
  • अब इसमें टोपी को लगाए।
  • इस तरह से आपकी जैकेट तैयार हो जाएगी।

इन आउटफिट के साथ स्टाइल करें जैकेट

  • आप जैकेट को जींस टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।
  • जैकेट को आप एथनिक आउटफिट के साथ भी वियर कर सकती हैं।
  • इस तरह की जैकेट को वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहनने के बाद अच्छी लगेगी।
  • आप चाहें तो इसे वेकेशन के लिए भी लेकर जा सकती हैं।

इस तरह की जैकेट बाजार में बहुत महंगी मिलती है। ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक के बताए गए तरीके से इसे तैयार करें। इसे बनाने में आपके कम पैसे खर्च होंगे। साथ ही, आपका कंबल भी दोबारा इस्तेमाल हो जाएगा। इसके साथ ही, आपको बाजार या ऑनलाइन ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Jacket Style Outfits: आपके विंटर वेडिंग लुक में जान डालेंगी ये कस्टमाइज्ड जैकेट्स, लहंगे से लेकर साड़ी के साथ कर सकते हैं स्टाइल

इस तरह की जैकेट को आप बनाकर अपनी नई कलेक्शन तैयार कर सकती हैं। साथ ही, फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं। इसके अलावा आप इनकी वीडियो को देखकर और भी आउटफिट को डिजाइन कर सकती हैं। ये कई सारे आउटफिट डिजाइन करके वीडियो शेयर करती हैं, ताकि इनकी वीडियो देखकर फैशन आइडिया मिल सके।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram/ Shweta Mahadik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP