Earrings Designs:इयररिंग्स पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है और किसी फंक्शन में जाना हो तो इसके लिए हम अक्सर हैवी डिजाइन के इयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं। फंक्शन के अलावा त्यौहार के मौके पर भी अपने ट्रेडिशनल लुक को में चार चांद लगाने के लिए ज्वेलरी को स्टाइल किया जाता है।
चेहरे के हिसाब से इयररिंग्स को चुनना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आ सके। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं दिवाली के मौके पर पहनने के लिए इयररिंग्स के कुछ खास डिजाइंस जो खासकर लंबे चेहरे पर खूब जचेंगे और आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे।
झुमकी इयररिंग्स डिजाइन (Latest Jhumki Collection)
वहीं अगर आप दिवाली के मौके पर साड़ी पहन रही हैं तो इस तरीके की झुमकी डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी। इसे आप स्ट्रैट सूट के साथ भी पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके के मिलते-जुलते डिजाइन के झुमके आपको लगभग 150 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे Stud Earrings के ये लेटेस्ट डिजाइंस
बोहो स्टाइल इयररिंग्स (Traditional Hoops)
दीवाली के मौके पर अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक को कैरी कर रही हैं या आपका लुक बोहो कल्चर से इंस्पायर है तो आप इस तरीके के बोहो स्टाइल ट्रेडिशनल इयररिंग्स आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे। इस तरीके के इयररिंग्स आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
पर्ल डिजाइन इयररिंग्स (Light Weight Earrings)
वहीं अगर आपकी आउटफिट का कलर पेस्टल है तो पर्ल डिजाइन के इयररिंग्स आपके लुक को खास बनाने में मदद करेंगे। इस तरह में आपको गोल्डन वर्क के साथ काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरीके के मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड
कुंदन इयररिंग्स डिजाइन (Stylish Earrings Design)
कुंदन डिजाइन लगभग हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इसमें आप कोशिश करें कि गोल्डन कलर के किसी डिजाइन को चुनें। इस तरीके के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको लगभग 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आपको दिवाली के मौके पर लम्बे चेहरे क लिए इयररिंग्स के खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Myntraa
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों