herzindagi

Spring Season : इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड

किसी भी लुक में खूबसूरत दिखने के लिए उसकी स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना जरूरी होता है और इसके लिए हम और आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना काफी पसंद होता है। वहीं गर्मियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में खासकर हम वेस्टर्न ड्रेसेस को कैरी करना काफी पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि वेस्टर्न लुक को भी परफेक्ट बनाने के लिए उसके साथ सही तरीके के इयररिंग्स को स्टाइल करना चाहिए ताकि आप अप-टू-डेट नजर आ सकें।  अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी इयररिंग्स जिसे आप आसानी से लगभग सभी वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे वेस्टर्न लुक को स्टाइल करने की कुछ अन्य टिप्स।

Samridhi Breja

Editorial

Updated:- 16 Mar 2023, 14:03 IST

चैन स्टाइल इयररिंग्स

Create Image :

इस तरह के चैन स्टाइल इयररिंग्स आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप ग्राफ़िक डिजाइन वाली टी-शर्ट ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ये डिजाइन के इयररिंग्स आपको मार्केट में 100 रुपये तक में मिल जाएंगे।

मल्टी-पिएर्सिंग इयररिंग्स

Create Image :

आजकल एक से ज्यादा पिएर्सिंग करवाना काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के इयररिंग्स आप बिना पिएर्सिंग करवाए भी पहन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से 200 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

बटरफ्लाई डिजाइन इयररिंग्स

Create Image :

अगर आप छोटे साइज के इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के इयररिंग्स आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में मिल जाएंगे।

हूप स्टाइल इयररिंग्स

Create Image :

बता दें कि इस तरह के हूप इयररिंग्स आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। वहीं इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में मिल जाएंगे।

लेयर चैन स्टाइल इयररिंग्स

Create Image :

इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट काफी तरह के डिजाइन में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

बो डिजाइन इयररिंग्स

Create Image :

देखने में इस तरह के इयररिंग्स काफी ट्रेंडी नजर आते हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

Create Image :

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स को आप नाइट पार्टी लुक के लिए पहन सकती हैं। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 150 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :  कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

 

स्टोन डिजाइन इयररिंग्स

Create Image :

वहीं अगर आप क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के स्टोन वाले इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

 

अगर आपको वेस्टर्न लुक को कम्प्लीट करने और स्टाइलिश बनाने की ये अमेजिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Spring Season : इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड | earrings with western dresses for spring season | Herzindagi