Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Spring Season : इयररिंग्स के ये डिजाइंस आपके वेस्टर्न ड्रेस लुक को करेंगे अपग्रेड

    इयररिंग्स को स्टाइल करने से पहले आप अपने फेस टाइप को समझ लें ताकि आप अपने चेहरे के हिसाब से परफेक्ट पैटर्न के डिजाइन को चुन सके और स्टाइलिश लुक पा सके।
    author-profile
    Published - 16 Mar 2023, 14:02 ISTUpdated - 16 Mar 2023, 14:11 IST
    earrings with western dresses for spring season in hindi

    किसी भी लुक में खूबसूरत दिखने के लिए उसकी स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना जरूरी होता है और इसके लिए हम और आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना काफी पसंद होता है। वहीं गर्मियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में खासकर हम वेस्टर्न ड्रेसेस को कैरी करना काफी पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि वेस्टर्न लुक को भी परफेक्ट बनाने के लिए उसके साथ सही तरीके के इयररिंग्स को स्टाइल करना चाहिए ताकि आप अप-टू-डेट नजर आ सकें। 

    अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी इयररिंग्स जिसे आप आसानी से लगभग सभी वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे वेस्टर्न लुक को स्टाइल करने की कुछ अन्य टिप्स।

    1चैन स्टाइल इयररिंग्स

    Chain style earrings

    इस तरह के चैन स्टाइल इयररिंग्स आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आप ग्राफ़िक डिजाइन वाली टी-शर्ट ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ये डिजाइन के इयररिंग्स आपको मार्केट में 100 रुपये तक में मिल जाएंगे।

    2मल्टी-पिएर्सिंग इयररिंग्स

    multi piercings earrings

    आजकल एक से ज्यादा पिएर्सिंग करवाना काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के इयररिंग्स आप बिना पिएर्सिंग करवाए भी पहन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से 200 रुपये में मिल जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

    3बटरफ्लाई डिजाइन इयररिंग्स

    butterfly earrings

    अगर आप छोटे साइज के इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के इयररिंग्स आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में मिल जाएंगे।

    4हूप स्टाइल इयररिंग्स

    hoop earring

    बता दें कि इस तरह के हूप इयररिंग्स आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। वहीं इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये में मिल जाएंगे।

    5लेयर चैन स्टाइल इयररिंग्स

    layered chain style

    इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट काफी तरह के डिजाइन में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के डिजाइन वाले इयररिंग्स आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

    6 बो डिजाइन इयररिंग्स

    bow design earrings

    देखने में इस तरह के इयररिंग्स काफी ट्रेंडी नजर आते हैं। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

    7पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

    pearl design

    इस तरह का डिजाइन देखने में काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स को आप नाइट पार्टी लुक के लिए पहन सकती हैं। साथ ही इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 150 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें :  कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

     

    8स्टोन डिजाइन इयररिंग्स

    stone earrings

    वहीं अगर आप क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के स्टोन वाले इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

     

    अगर आपको वेस्टर्न लुक को कम्प्लीट करने और स्टाइलिश बनाने की ये अमेजिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।