
दिशा पाटनी बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। आज उनका बर्थडे है। वह 30 साल की हो गई हैं। वह ''एम एस धोनी और भारत'' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ अपने अच्छे फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। उनकी हर फोटो इस बात को जस्टिफाई करती है कि वह फैशन के मामले में दूसरी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे सकती हैं। आप भी उनसे फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर आपकी हाइट लंबी है और आपको ड्रेस पहनना पसंद है। लेकिन किस तरह की ड्रेस पहनें, यह नहीं पता तो आप उनके लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, उनके बेस्ट कलेक्शन पर।
अगर आपकी हाइट लंबी है तो आपको फुल स्लीव्स ड्रेस पहननी चाहिए। आप इसके लिए दिशा पाटनी का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। उनकी यह व्हाइट एंड ब्लू प्रिंटेड ड्रेस बेहद खूबसूरत है। अपने लुक में यूनिक टच ऐड करने के लिए आप क्रिस-क्रॉस बैक डिजाइन वाली ड्रेस पहनें। कैजुअल लुक के लिए आप ड्रेस के साथ स्नीकर्स पहन सकती हैं। लेकिन अपने बाल खुले रखें।
टिप्स: प्रिंटेड ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी और स्टोन ईयरिंग्स पहनें। आप चाहें तो स्लिंग बैग भी कैरी कर सकती हैं।
बॉडीकॉन ड्रेस फैशन ट्रेंड में है। इसलिए यह आउटफिट किसी भी ओकेशन के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। लंबी हाइट वाली लड़कियों पर यह ड्रेस बेहद अच्छी लगती है। लेकिन लॉन्ग नहीं शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनें। सिंपल मेकअप करें। हेयरस्टाइल में आप खुले बाल या हाई बन बना सकती हैं।
टिप्स: ड्रेस से मैच करती हुई लिपस्टिक लगाएं और छोटा पर्स कैरी करें । स्टेटमेंट ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें।
अगर आप लंच डेट के लिए जा रही हैं तो व्हाइट एंड येलो कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। दिशा पाटनी की यह ड्रेस आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आसानी से मिल जाएगी। क्यूट लुक के लिए यह ड्रेस बेहद अच्छी है। साथ ही जिन लड़कियों की हाइट लंबी होती है, वह इस तरह की ड्रेस आसानी से वियर कर सकती हैं। सिंपल मेकअप करके अपने खूबसूरती में चार चांद लगाएं। (ओवरसाइज्ड आउटफिट के लिए स्टाइलिंग टिप्स)
टिप्स: ड्रेस के साथ खुले बाल, सिंपल ईयरिंग्स और बैग कैरी करें। कैजुअल लुक के लिए आप चाहें तो फ्लिप-फ्लॉप चप्पल भी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Disha Patani Birthday: दिशा पटानी की ये दिलकश तस्वीरें देखिए
View this post on Instagram
ज्यादातर महिलाओं को ब्लैक कलर पसंद होता है। ऐसे में किसी भी पार्टी में रॉक करने के लिए आप ब्लैक स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं। लेकिन सिंपल नहीं ऑफ शोल्डर ड्रेस वियर करें। ड्रेस के साथ डायमेंड नेकलेस पहनें। इससे आपका लुक एलिगेंट लगेगा। (पार्टी के लिए Sequin Dresses)
टिप्स: बोल्ड आईज, ग्लॉसी लिप्स और वेवी हेयरस्टाइल बनाएं।
इसे भी पढ़ें:दिशा पटानी के यह दिलकश अंदाज बना देंगे आपको भी दीवाना
View this post on Instagram
फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। ऐसे में मार्केट में फ्लोरल प्रिंट डिजाइनर साड़ी से लेकर ड्रेस तक सब कुछ अवलेबल है। अगर आप लंबी हैं और किसी पार्टी में जाने की सोच रही हैं तो आपको इस तरह की ड्रेस पहननी चाहिए। ड्रेस के साथ सिंपल सैंडल पहनें।
टिप्स: लाइट मेकअप, खुले बाल और लॉन्ग ईयरिंग्स कैरी करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।