Blouse Neckline Designs: आजकल बाजारों में साड़ी से ज्यादा खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन आ रहे हैं। वहीं साड़ी के संग लुक को परफेक्ट बनाने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज का पेयर करना जरूरी होता है। इन सबके अलावा ब्लाउज की नेकलाइन भी हमारे लुक में चार-चांद लगा देती है। हर दिन ब्लाउज और सूट के लिए तरह-तरह के अट्रैक्टिव नेकलाइन ट्रेंड में आते रहते हैं। एक डिजाइनर नेकलाइन आपके पूरे लुक को ग्रेसफुल बना देता है। इस में सूट हो या ब्लाउज नेकलाइन का चयन हमेशा सोच-समझकर करना चाहिए।
ऐसे में आप भी यदि अपने लुक में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ हाई नेक ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। ब्लाउज के इन नेकलाइन की खासियत यह है कि इनके संग आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आप कॉलर नेक, हाई नेक, हाल्टर नेक जैसे नेकलाइन को सलेक्ट कर सकती हैं। यह आपके लुक को मॉडर्न टच देंगे। इन ब्लाउज के संग आपको एक्सेसरीज पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
आजकल ऐसे केप स्टाइल ब्लाउज काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। इनको आप ब्लाउज और लहंगे किसी के भी संग पहन सकती हैं। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। अंदर एक प्लेन ब्लाउज के साथ ऊपर से जैकेट लुक काफी मॉडर्न टच देगा। इसके संग आपको ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं होती हैं। ऐसे में यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें: छोटी गर्दन है तो इस तरह के ब्लाउज नेकलाइन डिजाइंस चुन सकती हैं आप
यह विडियो भी देखें
जान्हवी कपूर की तरह आप भी अपनी साड़ी के संग ऐसा हाई नेक कॉलर वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज इन गर्ल्स के लिए बेस्ट चॉइस होते हैं। इसके साथ भी आपको किसी भी तरह की एक्सेसरीज कैरी करने की भी जरूरत नहीं होती हैं। ऐसे नेकलाइन वाले ब्लाउज आपको रेडीमेड आसानी से मिल जाएंगे।
राउंड हाई नेक ब्लाउज काफी पुराने समय से ट्रेंड में चल रहे हैं। ऐसे ब्लाउज देखने में सिंपल और एलिगेंट नजर आते हैं। ब्लाउज की इन हाई नेक लाइन के संग आपको कोई भी नेकलेस कैरी करने जरूरत नहीं होती है। इनको आप स्कर्ट या साड़ी किसी के संग भी बनवा सकती हैं। आप चाहे तो इनकी नेकलाइन पर एक्ट्रेस की तरह मिरर या हैंड वर्क लेस लगवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: साड़ी के साथ पहनें ये कोल्ड शोल्डर ब्लाउज, दिखेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/stylebyami/janhvi kapoor
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।