हम जब भी एथनिक आउटफिट स्टाइल करते हैं तो इसके साथ हम अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज पहनते हैं ताकि खूबसूरत लग सके। लेकिन कुछ एक्सेसरीज ऐसी होती हैं जिनका इस्तेमाल हम अलग-अलग तरीके से करके अपने लुक को परफेक्ट बनाने की कोशिश करते हैं। इनमें से एक है बिंदी इसको महिलाएं सबसे ज्यादा लगाना पसंद करती हैं।
आजकल लड़किया अलग-अलग डिजाइन और कलर की बिंदी सूट के साथ लगाती हुई नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि डायमंड बिंदी से आप अलग-अलग तरीके के लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल सिर्फ माथे पर ही नहीं बल्कि चेहरे पर और भी जगह पर किया जा सकता है। इससे आपका लुक और यूनिक लगेगा।
कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें नोज पियर्सिंग करवाना पसंद नहीं होता। ऐसे में वो आर्टिफिशियल नोज पिन पहनती हैं अगर आप भी ऐसा करती हैं तो इस बार आपको नोज पिन खरीदने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इसके बिना भी अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए आप नोज पिन की जगह डायमंड बिंदी लगा सकती हैं। ये आपको छोटे और बड़े दोनों साइज में मिल जाएगी। आप अपने फेस के शेप के हिसाब से इसे लगा सकती हैं और अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
बिंदी को हमेशा माथे पर ही लगाया जाता है। लेकिन अगर आप डायमंड बिंदी लगा रही हैं तो ऐसे में आप इसे लगाने के बाद आसपास कुछ अलग-अलग कलर के कुमकुम से डॉट डिजाइन बना सकती हैं। जिससे बिंदी लगाने के बाद आपका लुक और अच्छा लगने लगेगा। आप चाहे तो एक कलर बिंदी के साथ मैच करके भी इसे लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बिंदी लगाने के इन तरीकों को करें फॉलो, लगेंगी खूबसूरत
यह विडियो भी देखें
अक्सर हम आई मेकअप कराने के लिए पार्लर जाते हैं ताकि आंखों को और खूबसूरत बना सके। लेकिन आप इन टिप्स को फॉलो करके अपनी आंखों में कुछ नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको आंखों पर पहले आई मेकअप लगाना है फिर इसे ग्राफिक लुक क्रिएट करने के लिए आसपास डायमंड बिंदी (फेस के हिसाब से लगाएं बिंदी) लगानी है। इससे आपका लुक अलग दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें: सिंपल बटन से दें अपनी रेगुलर कुर्ती को स्टाइलिश टच, देखें क्लासी डिजाइन्स
अगर आपके पास भी डायमंड बिंदी रखी है और किसी इस्तेमाल नहीं आ रही है तो ऐसे में आप इन तरीकों से उन्हें स्टाइल करें लुक अपने आप परफेक्ट लगने लगेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।