herzindagi
deepveer mumbai reception

DeepVeer Mumbai Reception: दीपिका ने ऐसे थामा रणवीर का हाथ दुनिया देखती रह गई

दीपवीर मुंबई की रिस्पेशन पार्टी में एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए। इटली में रॉयल वेडिंग के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-29, 13:33 IST

दीपवीर मुंबई की रिस्पेशन पार्टी में एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए। इटली में रॉयल वेडिंग के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। 

14-15 नवंबर को इटली में शादी करने के बाद दीपवीर ने इंडिया लौटकर दीपिका के होम टाउन बेंगलुरु में 21 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी दी। उस रिसेप्शन के बाद 28 नवंबर की रात मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में दीपवीर ने दूसरी रिस्पेशन पार्टी दी। इस रिस्पेशन पार्टी में दीपिका और रणवीर एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए। 

deepveer mumbai reception

दीपवीर के शानदार बेंगलुरु रिसेप्शसन के बाद आज मुंबई रिसेप्‍शन का नजारा भी बेहद खास नजर आया। 

दीपवीर इस खास अंदाज में दिखें 

दीपवीर ने मुंबई रिस्पेशन की फोटो अपने इंस्टा ग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें दोनों व्हाइट और गोल्डन कलर के आउटफिट्स में नजर आए। मुंबई रिसेप्शन के लिए दीपिका के आउटफिट को मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार किया है और वहीं रणवीर के आउटफिट को डिजाइनर रोहित बहल ने तैयार किया है। रणवीर और दीपिका के आउटफिट्स मैचिंग हैं और व्हाइट बेस पर गोल्डन कलर के धागे से कढ़ाई की गई है। 

Read more: देखिए, दीपिका और रणवीर के रिस्पेशन की शानदार वीडियो और फोटोज

दीपिका पादुकोण ने मांग में सिंदूर भरा हुआ है और इसी के साथ ही वे भारी ज्वेलरी के साथ नजर आईं। रणवीर सिंह ने गोल्डन वर्क वाली शेरवानी पहनी लेकिन नीचे पजामा की जगह रणवीर ने स्कर्ट पहनी जिसमें उनका लुक एकदम रॉयल नजर आया। 

deepveer mumbai reception

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14-15 तारीख को इटली में शादी की है। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में बेहद ही करीबी लोग हुए थे। शादी के बाद दीपवीर ने सोशल मीडिया पर मेहंदी से लेकर संगीत, कोंकणी शादी और आनंद कारज की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की। 

यह विडियो भी देखें

Read more: रणवीर की इन बातों पर दीपिका की आंखें भर आईं

deepveer mumbai reception

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को मुंबई की रिस्पेशन पार्टी में देख हर कोई यही बोल रहा था कि इस खूबसूरत जोड़ी को किसी की नजर ना लगे। 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।