herzindagi
deepika wedding  lehenga ranveer  sherwani making video

देखिए ऐसे बना था दीपिका का लहंगा और रणवीर सिंह की शेरवानी

दीपिका और रणवीर को दुल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही थी और 14-15 नवंबर को दीपवीर के फैंस का ये इंतजार पूरा हुआ। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-28, 19:20 IST

दीपिका और रणवीर को दुल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए पूरी दुनिया इंतजार कर रही थी और 14-15 नवंबर को दीपवीर के फैंस का ये इंतजार पूरा हुआ। दोनों की वेडिंग ड्रेस के बारे में चर्चें हो रहे थे और उनके फैंस उन्हें देखने के बाद यह जानना चाहते थे कि दीपिका का लहंगा और रणवीर की शेरवानी सब्यासाची ने कैसे तैयार की होगी। 

अगर आप भी यही जानना चाहती हैं तो आप इसके लिए ये वीडियो देखिए जिसे खुद सब्यासाची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

deepika wedding  lehenga ranveer  sherwani making video

दीपिका का लहंगा 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के सिंधी वेडिंग आउटफिट्स का जादू फैन्स के दिलों में अभी भी बरकरार है। दीपिका पादुकोण के दुपट्टे पर 'सदा सौभाग्यवती भव:' लिखा हुआ और लहंगे पर महीन दबका एम्ब्रॉयडरी सब कुछ उनके फैंस को आज भी याद है। सब्यासाची ने दीपिका और रणवीर के इन आउटफिट्स की दो मेकिंग वीडियो को शेयर किया। 

 

 

 

View this post on Instagram

The making of Deepika Padukone's wedding lehenga. @deepikapadukone Video Courtesy: Sabyasachi #Sabyasachi #DeepikaPadukone #BridesOfSabyasachi #TheIndiaRevivalProject #TheWorldOfSabyasachi @bridesofsabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onNov 27, 2018 at 11:37pm PST

 

सब्यासाची के ये वीडियो देख पता चलता है कि कैसे दीपिका के लहंगे और रणवीर की शेरवानी पर एक-एक बीड्स को जोड़ उन्हें इतना खूबसूरत बनाया गया। 

Read more: बंगले से भी कीमती है बॉलीवुड हीरोइंस की शादी का लहंगा, कीमत जानकर चौक जाएंगे आप

रणवीर की शेरवानी 

रणवीर की ब्रोकेड शेरवानी और उन पर लगने वाले बटन जैसी तमाम चीजें लोगों को आज भी याद हैं। दीपवीर को एक साथ सब्यासाची द्वारा डिजाइन किए हुए आउटफिट्स में देखने के बाद हर कोई बस यही कह रहा था कि इस खूबसूरत जोड़ी को किसी की नजर ना लगे। 

यह विडियो भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

The making of Ranveer Singh's wedding sherwani. @ranveersingh Video Courtesy: Sabyasachi #Sabyasachi #RanveerSingh #GroomsOfSabyasachi #TheIndiaRevivalProject #TheWorldOfSabyasachi @groomsofsabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onNov 27, 2018 at 11:39pm PST

 

दीपिका और रणवीर लव स्टोरी 

एक इंटरव्यू में रणवीर के बारे में पूछने पर दीपिका पादुकोण को कहते सुना गया कि रणवीर एक एनर्जी से भरपूर इंसान होने के अलावा भी बहुत कुछ हैं। दीपिका की मानें तो वह यह सुनकर अब पक चुकी हैं कि लोगों को रणवीर की गजब की एनर्जी से बेहद प्यार है जबकि उनमें इसके अलावा भी बहुत कुछ है। दीपिका पादुकोण का मानना है कि रणवीर ना केवल एक अच्छे इंसान हैं बल्कि उनका काफी बड़ा दिल भी है। रणवीर किसी के सामने रोने से भी नहीं डरते क्योंकि वह बेहद इमोशनल और सेंसिटिव इंसान हैं और उनकी इसी बात से दीपिका को काफी प्यार है। रणवीर की यही खूबी दीपिका की मानें तो उन्हें असल मायनों में खास बनाती है।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।