दो खूबसूरत महिलाएं एक दूसरे की तारीफ करें यह आपने असल जिंदगी में कम ही देखा होगा। मगर, बी-टाउन में अलग ही नियम कायदे हैं। खासतौर पर बॉलीवुड में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। बी-टाउन में तो ज्यादातर एक्ट्रेसेस एक दूसरे की टांग खिंचाई में ही लगी रहती हैं। मगर, यहां पर कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो एक दूसरे की तारीफ करती हैं और उनको उत्साहित करने का कोई मौका नहीं जानें देतीं। दीपिका पादुकोण ऐसी ही एक्ट्रेसेस में से हैं। दीपिका पादुकोण किसी की तारीफ करने का कोई मौका हाथ से नहीं गंवाती। फिर चाहे कोई एक्ट्रेस ही हो। हालही में दीपिका पादुकोण ने कुछ ऐसा ही किया है।
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत, स्टाइलिश और टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के बावजूद दीपिका पादुकोण ने अपनी कॉम्पेटीटर एक्ट्रेस और अपने पति रणवीर सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके लुक्स की तारीफ करते हुए काफी अच्छी बातें लिखी हैं।
जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ बहुत अच्छा फैशन सेंस भी रखती हैं। हालही में एक ईवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा के दो लुक देखने को मिलें। दोनों ही लुक में अनुष्का शर्मा बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं। उन्होंने अपनी यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। इस तस्वीर पर लोगों ने उनके लुक्स की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। इन तारीफ भरे कमेंट्स के बीच दोनों ही तस्वीरों पर अनुष्का के एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह की वाइफ और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी कमेंट है।
इसे जरूर पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग अपनी शादी को कैसे रखा था राज, जानिए
दीपिका ने अनुष्का की एक तसवीर में लिखा है ‘so good’ तो वहीं दूसरी पर उन्होंने दिल का ईमोजी बना कर भेजा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी दीपिका पादुकोण अनुष्का शर्मा की तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुकी हैं। दोनों ही एक्ट्रेसेस के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। हालाकि दोनों को ही एक दूसरे के साथ काम करने का मौका अभी तक नहीं मिला है।
आपको बता दें कि अनुष्का ने एक तस्वीर में बेहद स्टाइलिश गोल्डन और ब्लैक कलर का पैंट सूट पहना हुआ है। यह ड्रैस उनकी पैरिस के फेमस ब्रांड Dice Kayek की हैं वहीं दूसरती तस्वीर में अनुष्का ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ है। यह गाउन फैशन डिजाइन Toni Maticevski ने उनके लिए डिजाइन किया है। अनुष्का दोनों ही ड्रेसेस में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों