इन दिनों पोल्का डॉट साड़ी बहुत चलन में हैं। ऐसे में अधिकतर महिलाओं के पास यह साड़ी देखने को मिल जाएगी। लेकिन दो-तीन बार एक साड़ी को पहनने के बाद अधिकतर महिलाएं इसे या तो किसी को दे देती है या फिर साड़ी को फेंक देती है। लेकिन अब आप इस तरह की पोल्का डॉट साड़ी का इस्तेमाल कर डिजाइनर ड्रेस तैयार कर सकती हैं। इन ड्रेस को पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेगी।
पोल्का डॉट वन शोल्डर मिडी ड्रेस
अगर आपके पास ब्लैक एंड व्हाइट कलर की पोल्का डॉट साड़ी रखी हैं, तो अब आप उसका इस्तेमाल कर इस तरह की खूबसूरत पोल्का डॉट वन शोल्डर मिडी ड्रेसको तैयार कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप मेकअप, एक्सेसरीज और हिल्स भी शामिल कर सकती हैं। यह आपके लुक को गॉर्जियस बनाने में बेहद मदद करेगी।
प्रिंटेड फिट एंड फ्लायर ड्रेस
आप चाहें तो अपनी किसी भी पोल्का डॉट साड़ी का इस्तेमाल कर इस तरह की प्रिंटेड फिट एंड फ्लायर ड्रेस को बना सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी भी फंक्शन में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं। आप इस ड्रेस को पोल्का डॉट साड़ी से घर पर तैयार कर सकती हैं या इसे टेलर की मदद से अपनी साइज के हिसाब से बनवा भी सकती हैं। इसके साथ आप मेकअप और हेयर स्टाइल कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:इन 4 वेस्टर्न ड्रेस को पहनकर ऑफिस में बिखेरे अपना जलवा, कलीग भी करेगी आपकी ड्रेस की तारीफ
नेवी ब्लू पोल्का डॉट प्रिंटेड ड्रेस
यही नहीं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और भीड़ से हटकर दिखने के लिए आप अपनी किसी भी पोल्का डॉट साड़ी का इस्तेमाल कर नेवी ब्लू पोल्का डॉट प्रिंटेड ड्रेसतैयार करवा सकती हैं। यह ड्रेस पहनने के बाद लगेगी नहीं कि इसे आपने खुद घर पर तैयार करवाया है। आप इस ड्रेस को पहनकर अपने हस्बैंड को भी खुश कर सकती हैं। आप इसे पहनकर क्लासी और मॉडर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं।
पोल्का डॉट लेयर्ड मिडी ड्रेस
आप चाहें तो इस तरह की पोल्का डॉट लेयर्ड मिडी ड्रेस को भी अपनी किसी भी पोल्का डॉट साड़ी का इस्तेमाल कर बना सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। यह लुक रेट्रो लुक की तरह है, जिसे आप रीक्रिएट कर 90s की एक्ट्रेस की तरह दिख सकती हैं। आपके इस लुक को देखकर आपके घर में मौजूद सभी लोग खुश हो जाएंगे और तारीफ करने लगेंगे।
यह भी पढ़ें:Short Dresses For Summer: गर्मियों में रीक्रिएट करें इन हसीनाओं के शॉर्ट ड्रेस लुक, दिखेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit -myntra/berrylush/tokyo+talkies/hello+design/t+tryon+ultimate
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों