पुराने अनारकली कुर्ते से बनवाएं लहंगा, पढ़ें स्टाइल टिप्‍स

हैवी अनारकली कुर्ते को बार-बार हर अवसर पर पहन कर मन भर गया हो तो आप भी अपने दर्जी से उसका लहंगा बनवा सकती हैं, स्टाइल टिप्‍स जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें।  

anarkali dress designs pics
anarkali dress designs pics

अनारकली सूट पहनने का क्रेज हर महिला को होता है। बाजार में भी आपको तरह-तरह की वैरायटी और डिजाइन के अनारकली कुर्ते मिल जाएंगे आपको हैवी से लेकर, लाइटवेट तक के अनारकली सूट बाजार में मिल जाएंगे। मगर हैवी अनारकली कुर्ते केवल कुछ ही अवसरों पर पहने जा सकते हैं। ऐसे में कई बार वॉर्डरोब में अनारकली कुर्ते रखे-रखे पुराने हो जाते हैं और कई बार उनका फैशन आउट हो जाता है। ऐसे में महिलाएं उन कुर्तों को वॉर्डरोब में ही बंद करके रख देती हैं।

हालांकि, हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि अनारकली कुर्ते को कई दूसरे आउटफिट्स में कनर्वट किया जा सकता है। खासतौर पर अगर आपके पास फ्लोर लेंथ अनारकली कुर्ता है तो आप उससे लहंगा बनवा सकती हैं। चलिए हम आपको इससे जुड़े कुछ आसान टिप्‍स देते हैं।

lehenga from anarkali suit

घेरदार अनारकली कुर्ता

अगर अनारकली कुर्ते में कलियां बनी हुई हैं, तो ऐसे कुर्ते का लहंगा बनाया जा सकता है। कुर्ते में जितनी कलियां होंगी लहंगे का घेर उतना अच्छा बनेगा। आप चाहें तो लहंगे का घरे ज्यादा करने के लिए कलियों की संख्या को बढ़वा भी सकती हैं।

टिप- आप कुर्ते में कलियों को बढ़वाने के लिए अलग से भी फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुर्ते के फैब्रिक से मैच करता हुआ या फिर उसे कॉम्प्लीमेंट करता हुआ फैब्रिक खरीदना चाहिए।

फ्रिल का करें इस्तेमाल

अगर आपके अनारकली सूट (अनारकली सूट डिजाइन)की लेंथ कम है तो उसे बढ़वाने के लिए आप फ्रिल डिटेलिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। आजकल लहंगे में फ्रिल और रफल लुक काफी देखा जा रहा है। यह आपके लहंगे को इंडो-वेस्टर्न लुक देता है।

टिप- फ्रिल डिटेलिंग के लिए आप ऑर्गेंजा या फिर नेट फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

simple anarkali lehenga

गोटे से दें डिजाइनर लुक

गोटा वर्क ट्रेंड में है और यह आपके सिंपल से अनारकली कुर्ते को डिजाइनर लुक दे सकता है, खासतौर पर अगर आप अनारकली कुर्ते को लहंगे में कन्वर्ट कर रही हैं, तो आप चौड़े बॉर्डर वाला गोटा अनारकली की हेमलाइन पर लगवा सकती हैं। इससे आपके लहंगे को वेट, घेर और अच्‍छा लुक तीनों एक साथ मिल जाएंगे।

टिप- आजकल गोल्‍डन और सिल्वर गोटा वर्क बहुत ट्रेंड में है, यह आपके लहंगे को ट्रेडिशनल और डिजाइन लुक दे सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- अपने पुराने अनारकली कुर्ते को 5 तरह से दें नया लुक

लहंगे के साथ क्‍या पहनें?

अनारकली से लहंगा तैयार करवा रही हैं, तो उसके अपर पार्ट से आप ब्‍लाउज तैयार करवा सकती हैं। आप चाहें तो अलग से फैब्रिक लेकर लहंगे से मैच करता हुआ ब्‍लाउज भी बनवा सकती हैं। वहीं आप अनारकली से बने हुए लहंगे के साथ शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती भी पहन सकती हैं।

टिप- लहंगे को और भी डिजाइनर लुक देने के लिए आप इसके साथ केप और लॉन्‍ग श्रग भी कैरी कर सकती हैं।

लहंगे के साथ दुपट्टा

अनारकली से लहंगा तैयार करवा रही हैं, तो उसे और भी खूबसूरत लुक देने के लिए आप अलग से दुपट्टा भी डिजाइन करवा सकती हैं। बेस्‍ट होगा की आप नेट फैब्रिक का दुपट्टा कैरी करें। इस तरह के दुपट्टे पर आप मैचिंग गोटा वर्क करवा सकती हैं। दुपट्टे के साथ आपके लहंगे को कंप्लीट लुक भी मिल जाएगा।

टिप- यदि अनारकली कुर्ता कॉटन का है तो आप शिफॉन का दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको ये स्‍टाइल टिप्‍स पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह और भी आर्टिकल्‍स पहनने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Textilebuzz, Utsav Fashion

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP