herzindagi
image

Anarkali Suit Designs: फेस्टिव सीजन में दिखेंगी सबसे अलग, जब सिंपल अनारकली सूट को देंगी डिजाइनर टच

Anarkali Suit Designs: फेस्टिव सीजन में अलग दिखने के लिए आप घर में रखे सिंपल अनारकली सूट को डिजाइनर टच दे सकती हैं। बस आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना होगा। आइए आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताते हैं।
Updated:- 2025-09-08, 19:35 IST

Anarkali Suit For Festive Season: फेस्टिव सीजन में हर कोई अच्छा दिखने के लिए अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को स्टाइल करेगा। ऐसे में शॉपिंग में पैसे भी ज्यादा खर्च होंगे, लेकिन आप चाहें तो इस बार अपने पैसों को बचा सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर रखे अनारकली सूट को डिजाइनर टच दे सकती हैं, जिसके लिए बस आपको कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा। इससे आपका प्लेन सूट नए जैसा नजर आए। इसे आप किसी भी फेस्टिवल पर स्टाइल कर सकती हैं। आइए आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताते हैं।

सिंपल अनारकली सूट को कैसे दें डिजाइनर टच

सिंपल सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन त्योहारों पर हम सभी कुछ अलग और डिजाइनर कपड़ों को स्टाइल करने के बारे में अक्सर सोचते हैं। ऐसे में हम मिलते जुलते कपड़े तो खरीद लेते हैं, लेकिन वह बिल्कुल भी अलग नहीं लगते हैं और हमारे पैसे भी खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने सिंपल अनारकली सूट में गोटा लगाकर डिजाइन करें। इसके लिए आपको मार्केट से अपने सूट के हिसाब से गोटा खरीदना है, जो आपको 50 से 60 रुपये मीटर के हिसाब से मिलना शुरू हो जाएगा। इसे आपको सूट की नेकलाइन, नीचे की तरफ और स्लीव्स के डिजाइन पर लगाना है। इससे आपका सूट हैवी नजर आएगा। इससे आपको नया सूट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2 - 2025-09-08T160828.189

अनारकली सूट को डिजाइनर बनाने के लिए लगाएं मिरर

अगर आपको सिंपल सूट को अट्रैक्टिव बनाना है, तो इसके लिए आप इसमें मिरर वर्क को करवाएं। आजकल मिरर वर्क काफी ट्रेंड में है। इसलिए आपको इसकी नेकलाइन और सूट की स्लीव्स पर छोटे और बड़े दोनों तरह के मिरर का इस्तेमाल करना है। इसके बाद आपको सूट के बीच में छोटे-छोटे स्टोन लगाने हैं। इससे आपका सूट हैवी और फेस्टिवल के हिसाब से रेडी हो जाएगा। इसे देखकर कोई नहीं कहेगा की यह पुराना है। इसलिए आपको इस बार इस हैक्स को ट्राई करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

3 - 2025-09-08T160831.645

इसे भी पढ़ें: 50 की उम्र के बाद भी  दिखेंगी खूबसूरत, ट्राई करें ये 3 सूट डिजाइंस

अनारकली सूट को डिजाइनर टच देने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप सिंपल सूट को डिजाइनर टच देना चाहती हैं, तो इसके लिए आप टूटी हुई ज्वेलरी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • आप सूट के कलर के हिसाब से स्टोन या पर् को सूट में लगा सकती हैं।
  • अगर आपको लग रहा है कि सूट का दुपट्टा सिंपल लग रहा है, तो इसे भी नया टच देने के लिए आप एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप चाहें तो इसमें स्लिट कट डिजाइन को क्रिएट करके भी यूनिक टच दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: V- Neck Suit Designs: वी-नेक डिजाइन के सलवार-सूट डिजाइंस आपको देंगे स्टाइलिश लुक, देखें खूबसूरत तस्वीरें

इस तरह से आप सिंपल अनारकली सूट डिजाइंस को नया टच दे सकती हैं। साथ ही इसे फेस्टिवल सीजन में वियर कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, GoSriKi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।