
आप में सभी लोग अक्सर कहीं न कहीं ट्रैवल करने जाते होंगे। इतना ही नहीं कई लोगों के लिए ट्रैवलिंग किसी हॉबी की तरह होती है। मगर सबसे जरूरी पार्ट होता है ट्रेवल के लिए आउटफिट्स चुनना। आमतौर पर लोग ट्रैवलिंग के लिए ऐसे आउटफिट्स चुनते हैं, जो कि बेहद कंफर्टेबल और लूज हों। मगर जब बात महिलाओं की आती है तो केवल कंफर्ट से काम नहीं चलता है, आपके आउटफिट को कंफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल और स्टाइलिश भी होना चाहिए। जिससे आपके ट्रिप के दौरान की फोटोज और भी ज्यादा यादगार हो जाएं। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कई सिंपल आउटफिट आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप ट्रैवलिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इन आउटफिट के बारे में-

फैशन को ध्यान में रखते हुए लोअर या ट्रैक पैंट की जगह जींस ज्यादा बेहतर ऑप्शन होती है। ऐसे में ट्रैवलिंग के लिए आपको लूज फूट जींस पहनना चाहिए। इसे आप टॉप के साथ-साथ कुर्ती या कुर्ते के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। लूज फिट जींस उठने-बैठने में काफी आरामदायक होती है, साथ ही लंबी यात्रा के दौरान आपको इरिटेशन नहीं होती है।

जंपसूट का फैशन लोगों के बीच दोबारा लौट रहा है। ट्रेवल के दौरान इसे कैरी करना एक अच्छा ऑप्शन होता है, ऐसे में आप ट्रिप के दौरान एक लूज और फंकी सा जंपसूट चुन सकती हैं। हालांकि यह आउटफिट लंबी जर्नी के लिए नहीं है, जहां आपको वॉशरूम जाने में समस्या हो। इसे आप शॉर्ट ट्रेवल के लिए चुन सकती हैं या फिर किसी जगह पर पहुंचने के बाद घूमने फिरने के लिए।

ट्रिप में सैंडल या स्लीपर आपको अनकंफर्टेबल फील करा सकती हैं। इसलिए हमेशा यात्रा के दौरान शूट स्टाइल करने चाहिए। इससे पैरों का बैलेंस अलग-अलग रास्तों पर बना रहता है, साथ ही हड़बड़ी में गिरने का खतरा भी कम रहता है।
इसे भी पढ़ें-बॉयफ्रेंड या हस्बैंड के इन फैशन आइटम्स की मदद से क्रिएट करें डिफरेंट लुक्स

ट्रेवल के दौरान लाइट और ओवरसाइज कपड़े ज्यादा बेहतर होता हैं। ऐसे में आप आपने ट्रेवल आउटफिट के लिए जींस और ओवरसाइज टी-शर्ट भी चुन सकती हैं। शर्ट के साथ-साथ फंकी लुक क्रिएट करने के लिए आप शर्ट को श्रग की तरह से स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इतने महंगे परफ्यूम इस्तेमाल करती हैं ये 'Bollywood Actresses'

अगर आप किसी बीच स्पॉट पर जाने का मन बना रही हैं, तो आप वहां पर कफ्तान ड्रेस भी स्टाइल कर सकती हैं। यह ड्रेस काफी लूज फीट और अट्रैक्टिव होती हैं, जिससे आपका लुक डिफरेंट होने के साथ-साथ फंकी नजर आता है। यह आउटफिट आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी कफ्तान में स्टाइलिश लुक में नजर आ चुकी हैं।

रोड ट्रिप के लिए शॉर्ट्स और टी-शर्ट बेहद फंकी ऑप्शन होते हैं। ऐसे में आप हाल्फ टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट्स के साथ आपको कैनवास वाले जूते स्टाइल करने चाहिए, जो कि देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। यह आउटफिट काफी कंफर्टेबल होते है, जिस कारण लंबे समय तक एक जगह पर बैठने में आपको परेशानी नहीं होगी।
अगर आप किसी गर्म जगह पर जा रही हैं, तो आपको कॉटन फैब्रिक के कपड़े कैरी करने चाहिए। ऐसी जगहों पर ट्रैवल करते समय टैनिंग का खतरा ज्यादा रहता है, ऐसे में लॉन्ग स्कर्ट आपके पैरों को टैनिंग से बचाती है। लॉन्ग स्कर्ट को आप फुल स्लीव्स क्रॉप-टॉप या फुल स्लीव टी-शर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
तो ये थे ट्रैवलिंग से जुड़े कुछ फैशन आइडियाज, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- shopify, myntra, cliory and google searches
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।