Earrings For Sawan 2024: सावन में साड़ी के साथ पहनें चांदबाली के ये लेटेस्ट डिजाइंस, दिखेंगी खूबसूरत

सावन में ज्यादातर महिलाएं साड़ी या सूट पहनना पसंद करती हैं। इसे कॉम्प्लीमेंट करने के लिए, आप चांदबाली इयररिंग डिजाइंस के साथ आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

 
chandbali earring desings for sawan

सावन का पवित्र महीना आने वाला है। यह महीना धार्मिक महत्व और आस्था से जुड़ा है। इस तरह के खास मौकों पर ज्यादातर महिलाएं, सूट व साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी और सूट के साथ ज्वेलरी भी काफी खूबसूरत लगती है। एथनिक आउटफिट के साथ आप कई तरह की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। खासकर, इयररिंग्स आपके लुक को परफेक्ट बनाने में आपकी मदद करते हैं। इयररिंग्स में चांदबाली इयररिंग डिजाइंस काफी खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के इयररिंग डिजाइंस को अगर आप साड़ी के साथ स्टाइल करेंगी, तो यह लुक आपके लुक को अच्छे से कॉम्पलीमेंट करेंगे। चांदबाली डिजाइन में भी इयररिंग के कई ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे। यहां हम आपको चांदबाली इयररिंग्स डिजाइंस के कुछ लेटेस्ट ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं, जो सावन में आपके लुक को खूबसूरत बनाएंगे।

लोटस डिजाइन चांदबाली

lotus chandbali

कलरफुल और हैवी डिजाइन के इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के लोटस डिजाइन वाली चांदबाली आपके लिए बेस्ट रहेंगी। इसमें आपको 2 कलर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह की झुमकी स्टाइल चांदबाली हर तरह के चेहरे पर खूबसूरत नजर आती है। इस तरह के इयररिंग्स आपको 200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।

कुंदन वर्क चांदबाली

kundan chandbali

ट्रेडिशनल लुक के साथ अक्सर कुंदन डिजाइन को पहनना पसंद किया जाता है। वहीं, इसमें आपको कई तरह के अलग साइज और शेप के इयररिंग्स में डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। लुक को पूरा करने के लिए आप इसमें अपनी आउटफिट के साथ कलर कंट्रास्ट या मैचिंग रंग की चांदबाली भी खरीद सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में 200 से 400 रुपये में मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें-शॉर्ट कुर्ती के साथ बेस्ट लगेंगे ये इयररिंग डिजाइंस, समर में देंगे परफेक्ट लुक

चांदबाली स्टड्स

chandbali studs

सिंपल और छोटे डिजाइन के इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं, तो इस तरह के चौड़े डिजाइन के स्टड्स आपके लुक के लिए बेस्ट रहेंगे। वहीं स्क्वायर डिजाइन वाले इयररिंग्स लगभग हर फेस शेप पर बेस्ट नजर आते हैं। इस तरह के इयररिंग्स के साथ आप गले में भी हल्का-फुल्का चोकर पहन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको 100 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे।

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें- ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये इयररिंग्स डिजाइंस, कुर्ती के साथ लगेंगे परफेक्ट

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP