बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी फ्रेंच रेवेरा में चल रहे 72 वें कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंच चुकी हैं। फेस्टिवल के तीसरे दिन दीपिका पादुकोण ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और अपने स्टाइलिश अंदाज दिखाए। दीपिका पादुकोण बीते कई सालों से कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं। इस साल भी उन्होंने ने कान फिल्म फेस्टिवल में यूनीक अंदाज में हिस्सा लिया है। 16 मई की शाम को जब दीपिका रेड कार्पेट पर पहुंची तो सभी की निगाहें उन पर टिक कर रह गईं। वह बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। चलिए उनके कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में फर्स्ट लुक के बारे में बात करते हैं।
दीपिका पादुकोण स्टाइलिश हैं इस बात में कोई शक नहीं है। मगर, कान फिल्म फेस्टिवल में उनका तीसरे दिन जो पहला रेड कार्पेट लुक नजर आया वह बेहद शानदार था। दीपिका ने व्हाइट कलर की लॉन्ग ट्रेल वाली थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव ब्राउन कलर का बो था। यह बो काफी बड़ा और अट्रैक्टिव था। बो के कारण ही उनकी ड्रेस बेहद यूनीक नजर आ रही थी। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की इस बेहद स्टाइलिश ड्रेस को पीटर डुंडास ने डिजाइन किया था।
दीपिका पादुकोण ने अपने इस गेटअप के लिए बेहद डिफ्रेंट मेकअप को कैरी किया था। उनका मेकअप संध्या शेखर ने किया था। संध्या ने दीपिका पादुकोण को ड्रामेटिक लुक दिया था। इसके लिए उन्होंने सबसे ज्यादा दीपिका की आईज को हाईलाइट किया और उन्हें रिवर्स कैट आई लुक दिया। इसी के साथ दीपिका पादुकोण के बालों बांध कर हाई पोनीटेल बनाई गई। पिंक पिस्टिक और ग्लोइंग मेकअप में दीपिका पादुकोण बेहद हॉट और सीजलिंग नजर आ रही थीं। दीपिका ने अपने नाखुनों में ब्लैक नेल पेंट लगाया हुआ था,जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था। दीपिका के इस लुक को देख कर उनके हसबैंड रणवीर सिंह ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया, ‘Elegance ki Moorat.’
यह विडियो भी देखें
दीपिका पादुकोण की ड्रेस की तरह उनका मेकअप और ज्वेलरी भी शानदार थी। दीपिका ने lorraineschwartz ब्रांड की डायमंड ज्वैलरी पहनी थी। उन्होंने ने कानों में ट्रिपल साइडवे डायमंड हूप्स पहने थे। जिनमे पोट्रेटकट डायमंड लगे हुए थे। वहीं हाथों में रैपराउंड कफ पहने हुए थे जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने डायमंड रिंग भी पहनी थी।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे पिक्चर्स और वीडियोज शेयर किए हैं। रेड कार्पेट पर फ्लइंग किस करते हुए उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।