herzindagi
bun hairstyle for bride mother hindi

अपनी बेटी की शादी में बनाएं ऐसे बन हेयर स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

कभी-कभी ऑउटफिट के हिसाब से हेयर स्टाइल को चुनना एक बेहद मुश्किल टास्क बन जाता है, इसलिए आपको सबसे पहले अपना लुक चुनना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-24, 16:23 IST

अपनी बेटी की शादी का फंक्शन तो वो दिन हर मां के लिए बेहद खास होता है। इस दिन के लिए हर मां अपने लिए बेस्ट से बेस्ट लुक कैरी करना पसंद करती हैं। बता दें कि आपके लुक को कंप्लीट करने के लिए सही ऑउटफिट और मेकअप के बाद बारी आती है, सही तरह के हेयर स्टाइल के चुनाव की।

अगर आप भी अपनी बेटी की शादी में किस तरह के ऑउटफिट के साथ कैसे हेयर स्टाइल को ट्राई करना चाहिए तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाएंगे ब्राइड की मां के लिए कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल।

लो बन हेयर स्टाइल

low bun hair style

ऐसा हेयर स्टाइल साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इसे बनाने के लिए डोनट का इस्तेमाल किया गया है। अगर आपका चेहरा गोल है तो फ्रंट स्टाइलिंग करते समय फ्लिक्स जरूर छोड़े।  (ब्रैड हेयर स्टाइल के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के बन को सजाने के लिए आप ताजे गजरे के अलावा गुलाब के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : रॉयल लुक पाने के लिए शादी के रिसेप्शन में ऐसे करें मेकअप

फ्लावर बन हेयर स्टाइल

flower bun hairstyle

अगर आपके बाल मीडियम साइज लेंथ के हैं तो आप कुछ इस तरह का फ्लावर बन बना सकती हैं और उसे सजाने के लिए बैल स्टाइल में गजरे को बालों में पिनअप कर सकती हैं। इस तरह का बन हेयर स्टाइल आप साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (ब्राइडल हेयर स्टाइल के लिए एक्सेसरीज)

HZ Tip : इसे बनाने के लिए आप चाहे तो डोनट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, लेकिन वहीं अगर आपके बाल बेहद घने हैं तो आप डोनट का इस्तेमाल जरूर करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : इन सिंपल हेयर स्टाइल्स से पाएं शादी में खूबसूरत लुक

लंबे बालों के लिए

bun for long hair

लंबे बालों के लिए इस तरह का बन बेहद खूबसूरत नजर आता है। बता दें लंबे बाल होने के कारण इसे बनाने के लिए बैक कॉम्ब की मदद ली गई है। साड़ी के साथ इस तरह का बन हेयर स्टाइल चुनें ताकि आपका लुक रॉयल नजर आए।

HZ Tip : अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन की मदद से लेंथ को बढ़ाकर इस तरह का बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो इसे सफेद रंग के फूल या लाल रंग के गुलाब से भी सजा सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको ब्राइड की मां के लिए बन हेयर स्टाइल के ये लेटेस्ट लुक और उनसी जुड़ी हुई कुछ बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हम तक ap i राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी के फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।