ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में बॉलीवुड स्टार्स पहुंच गए हैं। नीता अंबानी की बेटी की शादी का शानदार जश्न शुरु हो चुका है। मुकेश अंबानी के दोनों बेटे आकाश और अनंत दोनों घोड़े पर बैठकर बारात को एंटीलिया के गेट से अंदर लेकर आए जहां पर मुकेश अंबानी बारात का स्वागत करने के लिए खड़े थे। बारात के स्वागत से पहले ही आमिर खान कियारा अडवानी और बच्चन फैमिली एंटीलिया में पहुंच चुके थे। बॉलीवुड के सभी स्टार्स इंडियन आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे।
प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ एंटीलिया पहुंची। अगर आपको याद हो तो सबसे पहले एंटीलिया में भी प्रियंका और निक एक साथ पहुंचे थे। तभी से इनके रिश्ते की खबरें आने लगी थी। प्रियंका चोपड़ा ने फैशन डिज़ाइनर मोनिका एंड करिश्मा का डिज़ाइनर लहंगा पहना है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान आपनी वाइफ किरण राव के साथ इंडियन अटायर में एंटीलिया पहुंचे। ईशा और आनंदी पीरामल की शादी का जश्न पिछले कुछ दिनों से चल रहा है जिसमें लगातार सारे बॉलीवुड स्टार अपने बिज़ी शेड्यूल से समय निकालकर पहुंच रहे है। आमिर खान ने व्हाइट कलर का लखनवी कुर्ता पजामा पहना है तो उनकी वाइफ ब्लू लहंगे में दिखीं। स्टाइलिश कियारा अडवानी भी लहंगा पहनकर अपनी फ्रेंड ईशा अंबानी की शादी अटेंड करने एंटीलिया पहुंची।
बिग बी ने व्हाइट और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी तो जया बच्चन ने सफेद रंग की साड़ी के साथ जड़ाऊ नेकलेस पहना था। हेयरस्टाइल की बात करें तो जया बच्चन ने लो बन बनाकर उस पर सफेद फूलों का गजरा लगा रखा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन मैरुन कलर की साड़ी में दिखी तो उनके साथ अभिषेक बच्चन ब्लैक कलर के बंद गला कोट पेंट में ईशा अंबानी की वेडिंग में पहुंचे थे। आराध्या बच्चन ने ऑरेंज कलर का गोटा पट्टी वाला लहंगा पहना था जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद प्यारी दिख रही थी।