आजकल मार्केट में हैवी और चटक के बजाए वजन में लाइट और हल्के रंग के लहंगे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यही कारण है कि हल्के रंग के लहंगे इस वक्त ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप भी बोल्ड और चटक रंग के लहंगे पहनकर बोर हो गई हैं, तो इन बॉलीवुड डीवाज के लहंगा आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
आज के आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड डीवाज के पेस्टल कलर लहंगों की झलक दिखाएंगे, जिनके कलर लाइट होने के साथ-साथ बेहद यूनिक भी हैं। तो देर किस बात की, आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन पेस्टल लहंगा आउटफिट्स पर-
वैसे तो तारा ज्यादातर मौकों पर वेस्टर्न लुक में नजर आती हैं, मगर उनके एथनिक लुक्स भी किसी से कम नहीं हैं। अगर आप ग्रीन पेस्टल शेड में लहंगा देखना चाहती हैं, तो आप तारा सुतारिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि तारा ने इस लुक में पेस्टल ग्रीन और फ्यूशिया कलर का लहंगा कैरी किया है, जिसमें चिकनकारी की गई है। लहंगे के साथ तारा ने बोट कट डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें चिकनकारी के साथ-साथ फ्लोरल डिजाइन देखने को मिलती है। मिनिमम मेकअप, ब्राउन स्मोकी आईज और ब्राउन लिप शेड के साथ तारा ने इस लुक को कंप्लीट किया है। मेसी ओपन हेयर और इयररिंग्स के साथ तारा बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
गर्मियों के मौसम में पेस्टल कलर बेहद लाइट और कंफर्टेबल नजर आते हैं। ऐसे में आप अनन्या पांडे के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में अनन्या ने पेस्टल बेबी पिंक लहंगा स्टाइल किया है जो कि देखने में बेहद एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आ रहा है। लहंगे के साथ अनन्या ने ब्रालेट स्टाइल का ब्लाउज स्टाइलिश किया है, जिसमें व्हाइट थ्रेड से एंब्रॉयडरी की गई है। लहंगे के साथ अनन्या ने बालों को स्ट्रेट रखा है, साथ ही पिंक शेड लिपस्टिक और ब्लशर मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- सिंपल साड़ी के साथ बेहद अच्छे लगेंगे ये डिजाइनर ब्लाउज, देखते ही हर कोई करेगा आपकी तारीफ
एथनिक हो या फिर वेस्टर्न श्रद्धा कपूर दोनों में ही बेहद स्टाइलिश लगती हैं। ऐसे में आप श्रद्धा के इस स्टाइलिश लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। बता दें कि लहंगे के साथ श्रद्धा ने ऑफ शोल्डर पैटर्न का क्रॉप टॉप ब्लाउज कैरी किया है, जिस बेबी पिंक फूलों की एंब्रॉयडरी की गई है। इस लुक के साथ श्रद्धा ने बेहद खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाई है, फोटोज में श्रद्धा किसी परी के जैसी नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें-सिंपल जींस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो मृणाल ठाकुर से सीखें कैरी करने का तरीका
चाहे वो शरारा हो या फिर लहंगा सारा हर इंडियन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इसलिए आप सार अली खान से भी एथनिक लुक्स की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि सारा ने इस लुक में व्हाइट फ्लोरल पेस्टल लहंगा स्टाइल किया है, जिसे अनिता डोंगरे ने डिजाइन किया है। सारा ने लहंगे के सात बेहद सिंपल ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स कैरी किए हैं, इसके अलावा फोटो में सारा हाथों में पर्पल कलर की खूबसूरत चूड़ियां पहने नजर आ रही हैं।
तो ये थे बॉलीवुड डीवाज के खूबसूरत पेस्टल लंहगा लुक्स, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।