herzindagi
Sequin Fish Cut Gown

Off Shoulder Gown: इस न्यू ईयर पार्टी एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस है दिखाना, तो स्टाइल करें ऐसे ऑफ शोल्डर गाउन

Off Shoulder Gown For New Year Party:यदि आप भी इस बार न्यू ईयर पार्टी में सबसे डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेसेस के इन ऑफ शोल्डर गाउन को रिक्रिएट करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 23:55 IST

न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए बस अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में यदि आपने आपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का डेस्टिनेशन और डिसाइड कर ही लिया होगा। ऐसे में हमने सोचा हम आपके लुक की कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं। ताकि आप इस बार आप नए साल के जश्न में अपने स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेर सकती हैं। हर लड़की पार्टी में खुद को सबसे यूनिक लुक देना चाहती है। ऐसे में नए साल का मौका हो और स्टाइल में कमी रह जाए ऐसा तो पॉसिबल ही नहीं है।

अमूमन हम लोग जब भी किसी पार्टी में शामिल होते हैं, बॉलीवुड हसीनाओं के लुक्स से इंस्पायर होते हैं। हम उनकी के लुक्स को रिक्रिएट करते नजर आते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए डीवाज के डिफरेंट और यूनिक ऑफ शोल्डर गाउन लेकर आए हैं। जिनको देखकर आप भी इन गाउन पर अपना दिल हार बैठेंगी। साथ ही, आप उनको अपनी न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल करके सबकी तारीफ लूट सकती हैं। यह गाउन कैरी करने के बाद काफी स्टनिंग लुक देते हैं। ऐसे में आप इस न्यू ईयर पार्टी इन गाउन से अपना लुक क्रिएट करें।

सिक्विन वर्क फिश कट गाउन (रुबीना दिलैक)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

टीवी की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी फैंस को अक्सर इंप्रेस करती नजर आती हैं। हाल में उन्होंने बेज कलर के फिश कट स्टाइल गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। गाउन के नेकलाइन पर फर लगे हुए हैं। जिससे उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। इस सिक्विन वर्क वाले ऑफ शोल्डर गाउन में डीवा बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इसके साथ सिल्वर स्टड इयररिंग ग्लॉसी मेकअप काफी सूट कर रहा है। हेयर स्टाइल को रुबीना ने फ्रंट फ्लिक्स के साथ बन लुक में रखा है।

ये भी पढ़ें: Engagement Gown Looks: बेस्ट फ्रेंड की सगाई में दिखेंगी एकदम परी जैसी, रीक्रिएट करें ये फेयरी स्टाइल गाउन

साटन बॉडीकॉन गाउन ( माधुरी दीक्षित)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित उम्र के इस पड़ाव में भी अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से आज भी इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न अभिनेत्री का हर लुक यूनिक होता है। हाल में एक्ट्रेस ने साटन और फर लुक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में अपना स्टाइलिश लुक शेयर किया था। जिसमें वो काफी स्टनिंग अंदाज में दिख रही थीं। आप माधुरी के इस गाउन को अपना न्यू ईयर लुक बना सकती हैं। इसके साथ हाफ कर्ल हेयर स्टाइल मैचिंग स्टोन डेंगल इयररिंग काफी जंच रहे हैं। मेकअप को डीवा ने न्यूड रखा हुआ है। साथ में सिल्वर हील्स से अपना लुक कंप्लीट किया है। 

नेटिड गाउन (हंसिका)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी ने भी ब्लैक कलर के नेटिड ऑफ शोल्डर गाउन में अपना स्टनिंग लुक शेयर किया है। डीवा के इस गाउन के टॉप साइड में पैच लगा हुआ है। जिसपर सिल्वर कलर का वर्क दिख रहा है। गाउन के साथ हंसिका ने लो बन हेयर स्टाइल क्रिएट की है। साथ में सर्कल शेप इयररिंग पेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें: Mirror Work Gown: ट्रेंड में है मिरर वर्क गाउन, सगाई पर आप भी कर सकती हैं स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/madhuri dixit/rubina dilaik/disha patani

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।