herzindagi
engagement party wear gowns

Engagement Gown Looks: बेस्ट फ्रेंड की सगाई में दिखेंगी एकदम परी जैसी, रीक्रिएट करें ये फेयरी स्टाइल गाउन

यदि आप सूट-साड़ी और लहंगों को पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ गाउन डिजाइन्स लेकर आए हैं। जिनको आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की सगाई में स्टाइल करके फेयरी जैसा लुक पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-11, 20:47 IST

घर में किसी रिश्तेदार की शादी हो या फिर बेस्ट फ्रेंड की हम दोनों को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं। यह खबर मिलते ही हम सबसे पहले अपना लुक डिसाइड करने लगते हैं। कैसी ड्रेस पहननी है, उसके साथ ही ज्वेलरी कैसी होगी, मेकअप, हेयरस्टाइल से लेकर फुटवियर सबके बारे में सोच लेते हैं। वहीं शादी ही नहीं हमें प्री-वेडिंग फंक्शन के बारे में भी सोचना पड़ता है, क्यूंकि इससे पहले हमें उनमें शामिल होना पड़ता है।

यदि आप भी अपनी किसी करीबी दोस्त की शादी से पहले उसके सगाई फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ रॉयल गाउन का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिनको कैरी करके आप एक परफेक्ट और ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं। एंगेजमेंट के लिए साटन, शिमरी, नेटिड और फ्लेयर गाउन एंगेजमेंट जैसे खास मौके के लिए बेस्ट रहेंगे। इसके साथ आप गाउन की थीम से मेल खाती हुई ज्वेलरी और हेयर स्टाइल पेयर करके पार्टी में सबसे आकर्षक लुक पा सकती हैं।

साटन बार्बी लुक गाउन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जान्ह्ववी कपूर पर्पल कलर के साटन फैब्रिक प्लेन ट्यूब स्टाइल बार्बी गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रहीं हैं। इसके साथ अमेरिकन डायमंड नेकपीस आपके लुक का ग्रेस और ज्यादा बढ़ा देगा। हेयर स्टाइल को आप ओपन विद लाइट कर्ल के साथ रख सकती हैं। साथ ही, हाई पेंसिल हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देगी।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: Gown Designs: रिसेप्शन पार्टी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए वियर करें ये न्यू डिजाइंस वाले गाउन

रेड नेटिड सिक्विन वर्क गाउन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

तमन्ना भाटिया की तरह सिक्विन वर्क नेटिड गाउन सगाई फंक्शन में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देते नजर आते हैं। इनके साथ आप हाई पौनी या मेसी बन लुक रख सकती हैं। यदि गाउन हाई नेक है तो आपको इसके साथ केवल मैचिंग रेड स्टोन इयररिंग कैरी करने होंगे। यदि डीप नेक है तो आप कोई भी पेंडेंट वाला स्टोन नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। इस गाउन में आप सगाई में सबसे यूनिक नजर आएगी।

साटन फ्लोरल प्रिंट गाउन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

यदि आप एंगेजमेंट में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी के जैसा साटन फैब्रिक डीप नेक गाउन रीक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह आप भी पर्ल ऑक्सीडाइज चोकर नेकपीस कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा देगा। इयररिंग में आप स्टड लुक भी पेयर कर सकती हैं। गोल्डन ब्रॉड ब्रासलेट से आपका लुक परफेक्ट दिखेगा।

क्रेप फैब्रिक गाउन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

अदिति राव का ब्लू क्रेप फैब्रिक गाउन स्टनिंग लुक दे रहा है। यदि आप अपनी दोस्त की सगाई में कुछ यूनिक लुक चाहती हैं, तो आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ लो बन लुक बोल्ड मेकअप टच आपको ग्लैमरस लुक देगा। इस तरह के गाउन के संग सिंपल गोल्डन ज्वेलरी पेयर की जा सकती है। साथ में ब्लैक हाई हील्स कैरी करके आपका लुक फ्रेश नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: Mirror Work Gown: ट्रेंड में है मिरर वर्क गाउन, सगाई पर आप भी कर सकती हैं स्टाइल

आपको इनमें से कौन-सा gown पसंद आया इसके बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: instagram/Aditi Rao Hydari/kiara Advani/Janhvi Kapoor/Tamannaah Bhatia

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।