करिश्मा कपूर फिलहाल भले ही बॉलीवुड में सक्रिय ना हों, लेकिन उन्होंने लंबे वक्त तक अपनी फिल्मों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया है। 90 के दशक में करिश्मा कपूर की कई फिल्में कामयाब हुईं। खासतौर पर गोविंदा के साथ उनकी फिल्में 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'हसीना मान जाएगी' जैसी फिल्में खूब पसंद की गईं। इसके अलावा 'राजा हिंदुस्तानी', 'हां मैंने भी प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं', 'जीत' जैसी फिल्मों में उन्होंने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ काम किया। आज भी करिश्मा कपूर की यादगार फिल्मों की चर्चा होती है।
View this post on Instagram
Shake it up 👯♀️🎶 #flashbackfriday #guessinggameon🔛 Which song/movie ? 🤔
करिश्मा कपूर की शाहरुख खान के साथ आई फिल्म 'दिल तो पागल है' अपने समय की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में थीं। करिश्मा कपूर का डांस इस फिल्म में खासतौर पर पसंद किया गया था। करिश्मा ने इस फिल्म का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर 90 के दशक की यादें एक बार फिर से ताजा हो गई हैं। 'ले गई, ले गई, दिल ले गई, ले लई' गाने में करिश्मा की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अप्रीशिएट की गई थी। इस गाने में शियामक डावर की कोरियोग्राफी थी और उस पर ब्लेक ड्रेस वाले लुक में करिश्मा कपूर काफी इंप्रेसिव नजर आ रही थीं।
इसे जरूर पढ़ें: करिश्मा के लिए यह लुक्स वेडिंग के लिए हैं एकदम परफेक्ट, लें जरा इंस्पिरेशन
डेविड धवन की फिल्म 'हीरो नंबर 1' में करिश्मा कपूर और गोविंदा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के सभी गाने हिट रहे थे और इस फिल्म में करिश्मा का लुक भी उनके फैन्स को खूब भाया था। इसी फिल्म का गाना 'तू मेरा हीरो नंबर 1' काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने में करिश्मा कपूर ने ब्लैक कलर का शॉर्ट टॉप पहना था। मिडिल पार्टिंग के साथ उनके खुले बाल उनके इस लुक के साथ खूब जंच रहे थे।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: 40 के पार भी दिखेंगी स्टाइलिश, बस करिश्मा की तरह लुक्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट
View this post on Instagram
श्याम बेनेगल के निर्देशन वाली जुबैदा फिल्म में करिश्मा कपूर के साथ मनोज बाजपेयी, रेखा, सुरेखा सीकरी, रजित कपूर, लिलिट दुबे, अमरीश पुरी और फरीदा जलाल जैसे किरदार नजर आए थे। इस फिल्म में करिश्मा कपूर का अभिनय बेमिसाल था। फिल्म में उन्होंने जुबैदा के दर्द को पर्दे पर उतारकर उसे पूरी तरह से जीवंत कर दिया था।
View this post on Instagram
इस फिल्म में करिश्मा कपूर के लुक्स उनकी बाकी फिल्मों की तुलना में काफी अलग थे। सिंपल और एलिगेंट ड्रेसेस में करिश्मा कपूर काफी खूबसूरत लगी थीं। इसी फिल्म में दुल्हन वाले लुक में करिश्मा की यह तस्वीर काफी चर्चित हुई थी।
View this post on Instagram
राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर का स्ट्रेट हेयर और साड़ी वाला लुक उनके फैन्स को बहुत ज्यादा अपीलिंग लगा था। आमिर खान के साथ उनकी इस रोमांटिक फिल्म के सभी गाने हिट हुए थे। इस फिल्म में करिश्मा कपूर के लुक्स सिंपल होने के बावजूद काफी अपीलिंग लगे थे।
View this post on Instagram
सलमान खान और सुष्मिता सेन के साथ करिश्मा कपूर की फिल्म 'बीवी नंबर 1' में करिश्मा कपूर के लुक्स काफी ग्लैमरस नजर आए थे। इस फिल्म में करिश्मा कपूर के गोल्डन ब्राउन हेयर और मैटेलिक लिपस्टिक शेड्स उन्हें स्टनिंग लुक दे रहे थे।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते सेलेब्स के बारे में अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।