herzindagi
Bipasha basu

प्रेग्नेंसी के दौरान स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करने के लिए बिपाशा के ये आउटफिट होंगे बेस्ट

<span style="font-size: 10px;">प्रेग्नेंसी के दौरान अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बिपाशा बासु से लें फैशन इंस्पिरेशन और इस लेख को जरूर पढ़ें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-13, 17:40 IST

बॉलीवुड एक्टर्स की प्रेग्नेंसी न्यूज़ को आएकाफी टाइम हो गया है लेकिन उनका फैशन बिल्कुल नया है। आलिया की बात हो बिपाशा की दोनों ही आने बेबी बम्प के साथ अलग अलग ड्रेसस और पोज़ में नजर आई हैं। अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो बिपाशा बासु के फैशन को फॉलो कर सकती हैं।

रेड काफ्तान

bipasha in red kaftaan

आप भी बिपाशा की तरह काफ्तान कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में भी आसान होता है तो आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी। बिपाशा ने रेड कलर का प्रिंटेडकाफ्तानपहना है जिसके साथ उन्होंने गोल्डन चैन पहनी है। आप भी इसी तरह अपनी प्रेग्नेंसी में काफ्तान को कैरी कर सकती हैं। ज्यादा अच्छा रहेगा कि आप लांग काफ्तान पहने। यह आपको सहज होगा।

इसे जरूर पढ़ें-वेस्टर्न ही नहीं, इंडियन वियर में भी बेहद गार्जियस दिखती हैं बिपाशा बसु, देखें उनकी यह तस्वीरें

डिजाइनर काफ्तान

View this post on Instagram

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

इस पीले और गोल्डन वर्क वाले काफ्तान में बिपाशा बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं। आप भी ऐसे ब्राइट कलर केकाफ्तानको कैरी कर सकती हैं और फोटोशूट कर सकती हैं। बिपाशा का यह काफ्तान वर्क वाला है इसलिए आप इसे अपने घर के किसी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

बिपाशा की तरह आप भी जूते पहन सकती हैं क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान हील्स या चप्पलों में पैर मुड़ने का डर रहता है। इससे अच्छा है कि सेफ्टी के लिए कुछ ऐसा कैरी किया जाए तो कम्फ़र्टेबल हो।

मजेंटा रंग की साड़ी

bipasha in saree

बिपाशा ने इस तस्वीर मजेंटा रंग की साड़ी पहनी है। इस साड़ी में वह बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने गले में बहुत ही प्यारा नेकपीस डाला है जिसमें भगवान बने है। आप अपनी गोद भराई के दिन ऐसी ही सुंदर साड़ी पहन सकती हैं। अगर साड़ी पहनने में दिक्कत हो रही हो तो आप कोई अच्छी ड्रेस या सूट भी पहन सकती हैं।

गाउन में दिखें स्टाइलिश

View this post on Instagram

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

जिस तरह बिपाशा ने बेबी शावर यानी कि गोद भराई के दिन बेबी पिंक कलर का गाउन(गाउन सलेक्ट करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान) पहना है, आप भी अपनी गोद भराई के दिन पहन सकती हैं।

बिपाशा इस ड्रेस में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही हैं। साथ ही उनके चेहरे का ग्लो तो बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। आप बिपाशा के किसी भी स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। सभी एक से बढ़ कर एक हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Wishes & Quotes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

हम इसी तरह फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।Image credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।