भूमि पेडनेकर को बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। फिर चाहे बात टॉयलेटः एक प्रेम कथा की हो या फिर दम लगा के हईशा की या फिर बाला की, भूमि ने यह साबित किया है कि एक एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के दम पर भी इंडस्ट्री में जगह बना सकती है। एक ओर जहां उनकी गिनती बॉलीवुड में पावरहाउस परफॉर्मर के रूप में होती है, वहीं दूसरी ओर वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल बनाती हैं। इतना ही नहीं, दम लगा के हईशा के बाद भूमि ने जिस तरह खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म किया, वह सच में काबिले-तारीफ है। आजकल तो लड़कियां उनके स्टाइल से इंस्पायर होकर अपना वार्डरोब अपडेट करती हैं। भूमि का ड्रेसिंग सेंस उनके हर लुक को पहले से बेहतर बनाता है। जल्द ही भूमि फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आने वाली है, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे है। इन दिनों भूमि फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म की प्रमोशन के दौरान भूमि का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहा है। हाल ही में भूमि सीक्वेंस ड्रेस में नजर आईं। भूमि का यह सीक्वेंस स्टाइल वाकई गजब था और आप भी भूमि के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर पार्टी में एक बेहतरीन आउटफिट कैरी कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं भूमि का यह सीक्वेंस स्टाइल आउटफिट-
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के इस कलरफुल लुक को देखकर आप भी हो जाएंगी उनके स्टाइल की कायल
ऐसा था लुक
भूमि का यह लुक alinaanwarcouture ब्रांड का ईवनिंग वियर कलेक्शन था। इस शेडेड सीक्वेंस ड्रेस का नेकलाइन डीप वी लुक था, जिसके कारण यह सीक्वेंस ड्रेस बेहद स्टाइलिश और क्लासी लग रही थी। भूमि के इस लुक को मोहित राय ने स्टाइल किया था। भूमि ने अपने लुक को Ayana Silver Jewellery, Rohan Khandelwal and Swarovski के चंकी ईयररिंग्स और रिंग्स से कंप्लीट किया। वहीं मेकअप में भूमि ने लिप्स पर लाइट कलर लिपस्टिक लगाई और अपने चीक्स को हाईलाइट किया। वहीं हेयर्स में भूमि ने सॉफ्ट बीची वेव्स लुक रखा। भूमि का यह स्टाइल बेहद यूनिक व गार्जियस था।
यह लुक भी है खास
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब भूमि पेडनेकर ने पति पत्नी और वो फिल्म की प्रमोशन के दौरान सीक्वेंस ड्रेस पहनी हो। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी भूमि सीक्वेंस साड़ी में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह सच में गजब ढा रही थीं और यंग गर्ल्स के लिए फैशन के नए गोल्स सेट कर रही थी। अपने इस साड़ी लुक में भूमि ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ऑफ वाइट कलर की ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को और भी अधिक स्टाइलिश बनाने के लिए भूमि ने साड़ी के साथ ब्रालेट डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी किया था। अपने इस लुक में भूमि ने नो एसेसरीज लुक अपनाया था, लेकिन फिर भी वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं भूमि ने मेकअप काफी सटल किया था। लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक और न्यूड आईशैडो के साथ भूमि ने हेयर्स को ओपन ही रखा।
इसे भी पढ़ें: ज्वैलरी की मदद से चाहिए यूनिक लुक, स्टाइल दीवा सोनम कपूर के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो भूमि की लास्ट रिलीज फिल्म बाला को काफी अच्छा रिस्पान्स मिला था। हालांकि फिल्म में भूमि के फर्स्ट लुक को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी आलोचना की, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद भूमि की अदाकारी को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा भूमि की फिल्म पति, पत्नी और वो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आएंगे। इसके अलावा भूमि डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, भूत पार्ट वन- द हन्टेड शिप और तख्त में भी नजर आएंगी।