टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर हर्ष लिम्बचिया इस दिसंबर की 3 तारीक को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इनकी शादी से पहले की सभी रस्में ज़ोरों-शोरों से चल रही है। जिनमें अनीता हस्सनंदनी से लेकर अदा खान तक सभी बड़े स्टार्स मौजूद थे।
काफी सालों से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आखिरकार जून 2016 में सगाई की तब जाकर खुला इनके रिलेशन का राज। उसके बाद नाच बलिये में ये कपल डांस करते नजर आये थे। अक्टूबर में एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने कहा था कि "वह अपने रियलिटी शो की शूटिंग जल्द ही खत्म कर देंगी और फिर वह पूरी तरह से अपनी शादी की तैयारियों में लग जाएंगी।"
हाल ही में bangle ceremony में खूब नाचते-गाते नजर आई भारती। जिसकी तस्वीर भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की। जिसमें उन्होंने डिज़ाइनर नीता लुल्ला की डिज़ाइन किया गया पिंक कलर का shimmered लहंगा पहना हुआ था जिसमें वह बेहद gorgeous लग रही थी। अपनी bangle ceremony में भारती खूब एन्जॉय करती दिख रही थी।
इसी तरह भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक और वीडियो शेयर की। जिसमें भारती और हर्ष की प्यारी सी नोक-झोक देखने को मिली। भारती कॉमेडी क्वीन के साथ-साथ बेहद रोमांटिक मिजाज़ की भी है तभी तो उन्होंने अपने प्यार को सबके के सामने एक म्यूजिक वीडियो के रूप में दिखाया।अपने प्यार को जाहिर करना तो कोई भारती और हर्ष से सीखें। इसमें दोनों का एक अलग रोमांटिक अंदाज दर्शकों को देखने को मिला।
भारती अपनी शादी के लिए बेहद excited है ये उनका इंस्टाग्राम हैंडल अच्छे से बयां कर रहा है तभी तो भारती अपनी शादी के दिन का बेसबरी से इंतजार कर रही है। यह फोटोग्राफ भारती और हर्ष के pre-wedding photoshoot में से एक है। जिसमें भारती ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है जो कि आशीष और शेफाली ने डिज़ाइन की है।
एक खबर ये भी सामने आई कि डिज़ाइनर नीता लुल्ला भारती की वेडिंग ड्रेस को डिज़ाइन कर रही है। तभी तो हाल ही में नीता लुल्ला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में भारती ने लिखा कि "मैं अपनी ड्रेस के लिए बहुत excited हूं क्योंकि नीता लुल्ला बहुत काबिल डिज़ाइनरज़ में से एक है जो मेरी ड्रेस को बहुत अच्छे से डिज़ाइन करेंगी। मैं यह बात अच्छे से जानती हूं कि नीता मुझे मेरे जीवन के इन खास मौको पर एक unique और खूबसूरत अवतार देंगी। "
टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा भी भारती की bangle ceremony में एन्जॉय करती नजर आई। वह भी भारती के लिए बहुत नजर आ रही थी तभी तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटो शेयर की जिसकी कैप्शन में लिखा था कि "उल्टी गिनती शुरू हो गई है, तुम्हारी शादी का मुझे बेसबरी से इंतजार है। "
भारती की bangle ceremony में मोनालिसा ने येलो कलर की साड़ी पहनी थी जो कि उनपर बेहद खूबसूरत लग रही थी।
इसी तरह भारती की bangle ceremony में टीवी एक्ट्रेस अदा खान भी नजर आई और उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारती के साथ ये फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा था कि "ब्यूटी क्वीन के साथ लाफ्टर क्वीन।" इस occasion पर अदा ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी जिसने उनकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा दिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों