दिखना चाहती हैं जवां तो भाग्यश्री के इन स्टाइलिश साड़ी लुक्स को कर सकती हैं रीक्रिएट, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है।

bhagyashree inspired stylish saree looks hindi

साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसके कई डिजाइन भी आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगी। वहीं अक्सर स्टाइलिंग के लिए हम अपनी उम्र का खास ख्याल रखते हैं और उसी के हिसाब से स्टाइलिंग भी करते हैं।

उम्र की बात करें तो सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स अक्सर उनकी असल उम्र को छिपा देते हैं। सेलेब्रिटी में एक्ट्रेस भाग्यश्री के स्टाइलिश साड़ी लुक्स सोशल मीडिया पर फैंस को बेहद पसंद आ रहा रहे हैं। तो आइये देखते हैं भाग्यश्री के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

रेड साड़ी लुक

रेड कलर अपने आप में काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को नीतिका गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। लिप्स के लिए बोल्ड कलर को चुनें और आंखों के लिए लाइट और वार्म ब्राउन कलर पैलेट को चुनें।इसे भी पढ़ें :श्वेता तिवारी के इन साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं पॉकेट फ्रेंडली दामों पर रीक्रिएट

प्लेन साड़ी लुक

bhagyashree wearing plain saree

आजकल कलरफुल और फ्रेश लुक वाली साड़ी काफी चलन में नजर आ रही है। इस साड़ी को डिजाइनर ईशा गुप्ता तायल द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साटन की साड़ी आपको लगभग 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

पटोला साड़ी लुक

देखने में यह डिजाइन काफी बारीक है और काफी ट्रेडिशनल वाइब भी देने में मदद कर रहा है। इस प्रिंटेड डिजाइन साड़ी को डिजाइनर ब्रांड D Sons Patola Art द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 800 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन या ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए हेयर बन बनाकर गजरे से लुक को कम्प्लीट करें।

अगर आपको भाग्यश्री की पहनी साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP