एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के इन वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन

ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न में भी स्टाइलिश लगती हैं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, आप भी लुक को कर सकती है रिक्रिएट। 

shweta tiwari western outfits

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से श्वेता ने कई लोगों को अपना दिवाना बनाया है, यही वजह है कि 41 साल की हो चुकी श्वेता तिवारी आज भी किसी ब्यूटीफुल डीवा से कम नहीं लगती हैं। अपने फैशन और फिटनेस के लिए श्वेता अक्सर चर्चा में रहा करती हैं, यही कारण है कि श्वेता के लुक्स को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। वेस्टर्न हों या पारंपरिक आउटफिट्स, श्वेता दोनों ही लुक्स में बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं। यही वजह है कि 30 से 40 वर्ष की महिलाएं श्वेता के फैशन को फॉलो करना चाहती हैं।

अगर आप भी वेस्टर्न आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर, लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं श्वेता तिवारी के बेस्ट वेस्टर्न लुक्स पर-

फिटेड टॉप और लेदर स्लिट स्कर्ट का कॉम्बिनेशन-

best western outfits of actress shweta tiwari

लेदर की स्कर्ट्स देखने में बेहद क्लासी और स्टाइलिश लगती हैं। ऐसे में अगर आपको लेदर के आउटफिट पहनना पसंद है तो आप श्वेता तिवारी के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि इस फोटो में श्वेता ने ब्लैक कलर की लेदर स्कर्ट के साथ हॉल्टर टॉप स्टाइल किया है, वहीं आउटफिट के साथ श्वेता ने खूबसूरत हाई हील्स पहनी हैं। मेकअप की बात करें तो श्वेता ने न्यूड मेकअप, ब्लू आई शैडो के साथ चंकी एक्सेसरीज पहनी हुई हैं, वहीं हाथों में श्वेता ने ब्रेस्लेट और गोल्ड रिंग पहने नजर आ रही हैं। इस थाई हाई स्लिट में वाकई श्वेता की उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। पियर शेप बॉडी वाली महिला के लिए इस तरह के आउटफिट्स बेस्ट ऑप्शन होते हैं।

टिप्स-

  • इस तरह के आउटफिट्स के साथ आप हाई पोनी बना सकती हैं, ये आपके लुक को और भी ज्यादा बोल्ड बनाता है।
  • आउटफिट्स को अपना पर्सनल टच देने के लिए आप स्कार्फ या श्रग भी कैरी सकती हैं।

टी-शर्ट के साथ स्टाइल करें जींस-

shweta tiwari best western outfits

टी-शर्ट और जींस कैजुअल आउटफिट्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन होते हैं। ऐसे में आप श्वेता के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में श्वेता ने टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस स्टाइल की है, जो कि देखने में काफी सिंपल और फंकी लग रही है। श्वेता के इस लुक को आप ट्रैवलिंग या रोड ट्रिप के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। मेकअप की बात करें तो इस लुक में श्वेता ने बेहद लाइट मेकअप अप्लाई किया है, ऐसे में रेगुलर ओकेजन के लिए आप जींस और टी-शर्ट स्टाइल कर सकती हैं।

टिप्स-

  • आप चाहें तो ओवर साइज टी-शर्ट को टक इन करके स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी ज्यादा फंकी बनाता है।
  • टी-शर्ट के साथ आप शॉर्ट्स भी स्टाइल कर सकती हैं।

जंपसूट को इस तरह से करें स्टाइल-

outfits of actress shweta tiwari

पार्टी ओकेजंस के लिए जंपसूट एक अच्छा आउटफिट ऑप्शन होता है। ऐसे में आप श्वेता तिवारी के इस जंपसूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि श्वेता ने इस लुक में ग्रीन कलर का स्टाइलिश जंपसूट पहना है, जो देखने में काफी फंकी लग रहा है। इस जंपसूट के साथ श्वेता ने बेहद खूबसूरत लॉन्ग चेन पैटर्न इयररिंग्स कैरी की हैं, जो कि काफी डिफरेंट नजर आ रही है। मेकअप की बात करें तो श्वेता ने इस लुक में स्मोकी आइज के साथ न्यूड लिपस्टिक अप्लाई की है। फॉर्मल पार्टीज के लिए आप श्वेता के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।

टिप्स-

  • वाइड लेग आउटफिट्स के साथ आपको हमेशा हाई हील्स कैरी करना चाहिए।
  • आप चाहें तो इस तरह के आउटफिट्स के साथ तरह-तरह की हेयर स्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं।

रफल गाउन को इस तरह से करें स्टाइल-

shweta tiwari best trendy western outfits

आजकल बॉलीवुड की डीवाज अक्सर रफल गाउन में नजर आती हैं। ऐसे में आप श्वेता के इस रफल गाउन लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में श्वेता ने लाइट पिंक कलर का फ्लोरल गाउन स्टाइल किया है। ज्वेलरी की बात करें तो श्वेता ने इस लुक में बेहद लाइट और सिंपल ज्वेलरीज कैरी की हैं, वहीं फोटो में श्वेता कर्ली बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसे में आप श्वेता के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

टिप्स-

  • इस तरह के स्टाइलिश गाउन के साथ आप सिंपल और लाइट पेंडेंट कैरी कर सकती हैं।
  • स्ट्रैपलेस आउटफिट के साथ आपको हमेशा स्टिक ब्रा पहनना चाहिए, जिससे आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगे।

शॉर्ट ड्रेस को इस तरह से करें स्टाइल-

shweta tiwari inspirational western outfits

पार्टी के लिए शॉर्ट ड्रेस बेहतर ऑप्शन में से एक होती है। ऐसे में आप श्वेता की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बता दें कि इस लुक में श्वेता ने व्हाइट कलर की वन साइड ऑफ शोल्डर मिडी स्टाइल की है, जो कि देखने में काफी ज्यादा सिंपल और फंकी नजर आ रही है। बता दें कि इस लुक में श्वेता ने अपने कानों में सिल्वर कलर की खूबसूरत इयररिंग्स कैरी की हैं, जिस वजह से वह और भी सिंपल और एलिगेंट नजर आ रही हैं। फुटवियर की बात करें तो श्वेता ने इस लुक में व्हाइट कलर की मैचिंग बेली स्टाइल की है।

टिप्स-

  • इस तरह के आउटफिट्स के साथ आपको स्ट्रैपलेस ब्रा स्टाइल करनी चाहिए।
  • बेली की जगह आप चाहें तो स्नीकर्स भी कैरी कर सकती हैं।

तो ये थे श्वेता तिवारी के बेस्ट वेस्टर्न लुक्स, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP