बाजार में महिलाओं के कई फैशनेबल आउटफिट्स आते हैं। इन आउटफिट्स में खूबसूरत नजर आने के लिए बहुत जरूरी है कि वह आपकी फिटिंग के हों। कई बार फिटिंग के आउटफिट्स पहनने के बाद भी आपको परफेक्ट लुक नहीं मिलता है। इसकी बड़ी वजह होती है गलत टाइप और साइज की ब्रा। यदि आप सही ब्रा नहीं पहनती हैं, तो जाहिर है कि आप जो ड्रेस पहन रही हैं उसकी फिटिंग सही नहीं आएगी। बाजार में आपको ब्रा में भी कई विकल्प मिल जाएंगे। आमतौर पर महिलाएं कॉटन की सिंपल ब्रा या फिर पैडेड ब्रा ही खरीदती हैं। लेकिन गर्मियों के मौसम में पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट में स्वेटिंग होने लगती हैं और ऐसे में महिलाएं असहज महसूस करने लगती हैं।
इस परेशानी से बचने के लिए अगर महिलाएं कॉटन की नॉन पैडेड ब्रा पहनती हैं, तो उन्हें एक अलग परेशानी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, कई बार उभरे हुए निप्पल्स आपके लुक को खराब कर देते हैं। ऐसे में अगर आप नॉन पैडेड ब्रा पहन रहे हैं, तो उसके साथ आप निप्पल कवर या फिर निप्पल पैचेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप निप्पल कवर या पैचेस के बारे में नहीं जानती हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें कि इन्हें आप कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: आपकी ब्रा है जरूरत से ज्यादा टाइट, इन 5 संकेतों से जानें
1- सिलिकॉन लिफ्ट निप्पल कवर: इस तरह के निप्पल कवर्स को आप प्लंजिंग नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। अगर आप ड्रेस के साथ ब्रेस्ट को सपोर्ट करने के लिए ब्रा नहीं पहन सकती हैं तो सिलिकॉन लिफ्ट निप्पल कवर आपके बहुत काम आएंगे। इस तरह के निप्पल कवर में एक ब्रॉड टेप होता है, जिससे निप्पल्स को ऊपर की तरफ लिफ्ट कराया जा सकता है। बाजार में आपको 500 रुपए से लेकर 350 रुपए तक में ऐसे निप्पल कवर्स मिल जाएंगे।
2- हार्ट शेप निप्पल कवर- अगर आप नॉर्मल ब्रा पहन रही हैं और उसमें आपके निप्पल उभरे हुए नजर न आएं, इसके लिए आप हार्ट शेप निप्पल कवर या पैचेस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी समस्या सॉल्व हो जाएगी। बाजार में आपको 300 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में हार्ट शेप निप्पल कवर मिल जाएंगे।
3- सिंपल सिलिकॉन निप्पल कवर- यह निप्पल कवर बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट होते हैं और उन्हें आप आसानी से निप्पल को कवर करते हुए लगा सकती हैं। इस तरह के निप्पल कवर को आप नॉन पैडेड ब्रा के साथ कैरी करें। इसे कैरी करके आप केयरफ्री होकर कोई भी आउटफिट पहन सकती हैं। बाजार में यह आपको 150 रुपए से लेकर 300 रुपए तक में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में ब्रेस्ट में आता है पसीना तो ये ब्रा हैक्स करेंगे आपकी मदद
निप्पल कवर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Forever21, khols
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।