V नेक वाले सूट डिजाइंस जो सूट को देंगे सिंपल और स्मार्ट लुक, विकल्‍प देखें

V नेक वाले सूट डिजाइंस में पाएं सिंपल, स्मार्ट और स्टाइलिश लुक। देखें लेयर्ड, डीप, रैप, सिंपल और एम्ब्रॉयडरी V नेकलाइन वाले सूट सेट के 5 बेहतरीन डिजाइंस जो आप डेली वियर के लिए चुन सकती हैं।  
V neck suit

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो डेली वियर के लिए सलवार सूट को सबसे बेस्‍ट समझती हैं, तो सूट के तरह-तरह के नेकलाइन की तलाश आपको भी जरूर होती होगी। वैसे तो आजकल सूट की नेकलाइन में आपको V नेकलान वाले सूट के कुछ डिजाइंस दिखएंगे, जो सिंपल होने के बावजूद आपको सेलिब्रिटी जैसा लुक देंगे। बेस्‍ट बात है कि आप इसमें ट्रेडिशनल, स्‍टाइलिश, स्‍मार्ट और एजिगेंट एक साथ सभी लग सकती हैं। V नेकलाइन की एक और अच्‍छी बात है कि यह आपके चेहरे की बनावट और गर्दन की लंबाई को उभारता है। साथ ही V नेकलाइन आपको यूथफुल अंदाज देती है। तो चलिए फिर देखते है V नेकलाइन डिजाइन के कुछ विकल्‍प।

V नेकलाइन सूट सेट के डिजाइंस

V नेक सूट दिखने में जितने सिंपल नजर आते हैं, उतने ही स्‍टाइलिश और ट्रेंडी भी दिखते हैं। अगर आप भी अपने लिए V नेकलाइन वाला सूटसेट बनवाने जा रही हैं, तो पहले डिजाइन देख लें।

लेयर्ड V नेकलाइन सूट डिजाइन

लेयर्ड V नेक डिजाइन का मतलब होता है कि गले के पास दो या तीन परतों में कपड़ा लगा होता है जिससे नेकलाइन में एक गहराई और ग्रेस आ जाताहै। यह डिजाइन देखने में बहुत एलिगेंट लगती है और इसे खासकर सिल्क, शिफॉन, और जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक में बनवाया जाता है।

layerd v neck

डीप V नेकलाइन सूट डिजाइन

जैसा की नाम से ही समझा जा सकता है। इसमें गला थोड़ा ज्यादा गहरा होता है, जिससे यह नेक डिजाइन थोड़ी बोल्ड और स्टाइलिश लुक देती है। अगर आप फैशन या ट्रेंड के साथ चलना पसंद करती हैं, तो डीप V नेक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। यह कॉलरबोन और लंबी गर्दन वालों पर बहुत खूबसूरत लगता है।

Stylish V neckline suit designs

रैप V नेकलाइन सूट डिजाइन

रैप स्टाइल नेकलाइन में गला इस तरह से डिजाइन किया जाता है जैसे दो पल्लू या लेयर एक-दूसरे पर क्रॉस होकर V शेप बनाते हैं। यह डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है और देखने में बहुत ही मॉडर्न और फेमिनिन लगता है। सूट सेट पर इसे डिजाइन कराया जा सकता है।

wrap v neck

सिंपल V नेकलाइन सूट डिजाइन

अगर आप रोजाना पहनने के लिए सिंपल, कम डिजाइनदार वाला और आरामदायक सूट सिलवाना चाहती हैं, तो सिंपल V नेक सबसे अच्छा विकल्प है। यह बहुत बेसिक होता है, फिर भी आपको एक स्मार्ट लुक देता है। आप इसे ऑफिस से लेकर किसी भी छोटे-मोटे अवसर पर कैरी कर सकती हैं। कॉटन सलवार सूट पर यह बहुत अच्‍छा लगता है।

इसे जरूर पढ़ें-छोटे कद की लड़कियां पहनें ऐसे सूट डिजाइन्स, दिखेंगी लंबी और एलिगेंट

Wrap style V neck suit

एम्ब्रॉयडरी V नेकलाइन सूट डिजाइन

अगर आप चाहती हैं कि आपका सूट सिंपल हो लेकिन गले में थोड़ा सा वर्क हो तो एंब्रॉयडरी V नेक एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें गले के आसपास लाइट या हैवी कढ़ाई का काम करवाया जा सकता है, जो सूट को सिंपल होने के बावजूद आकर्षक बना देता है।

इसे जरूर पढ़ें-पटोला लगेंगी आप इन पंजाबी सूट को पहनकर! पंजाबी क्वीन बोलेंगे लोग!

Embroidery V neck salwar suit

V नेक सूट डिजाइन एक ऐसा विकल्प है जिसे आप हर मौके पर पहन सकती हैं। यह डिजाइन देखने में जितना सिंपल लगता है, उतना ही ज्यादा यह स्मार्ट और एलिगेंट अपीयरेंस देता है। तो अगली बार जब आप नया सूट सिलवाने जाएं, तो ऊपर दिखाई गई V नेक डिजाइंस में से कोई एक ट्राई जरूर करें। यकीन मानिए, आपके लुक को देखकर सबस वाह-वाह करेंगे। अगर आपको लेख पसंद आया है तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी फैशन और स्‍टाइल से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP