• ENG | தமிழ்
  • Login
  • Search
  • Close
    चाहिए कुछ ख़ास?
    Search

Dandiya Night : गरबा नाइट के लिए ऐसे ऑउटफिट हैं परफेक्ट

डांडिया नाइट के लिए महिलाएं खासतौर से अपने लुक को स्टाइल करना पसंद करती हैं।
author-profile
Published -27 Sep 2022, 19:07 ISTUpdated -27 Sep 2022, 19:18 IST
Next
Article
outfits for garba night

महिलाएं आए दिन अपने स्टाइल में तरह-तरह के बदलाव करती रहती हैं। इसके लिए वे ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट को एक्सप्लोर करती रहती हैं। 

साल में एक बार आने वाले गरबा नाइट के लिए महिलाएं बेहद एक्ससिटेड रहती हैं और अपने लुक को बेस्ट बनाने के लिए अपनी ऑउटफिट को अलग-अलग तरीकों से कस्टमाइज भी करवाना पसंद करती हैं। 

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं गरबा नाइट के लिए कुछ ऐसे ओउत्फिट्स जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत।

 

मिरर वर्क है बेस्ट (Mirror Work Outfits For Garba Night)

Mirror Work Outfits For Garba Night

अगर आप थोड़े डार्क और बोल्ड कलर के ऑउटफिट को पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके से आप गरबा नाइट के लिए अपना लुक चुन सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल में वेवी कर्ल्स को चुन सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप चाहे तो दुपट्टे को इस तरह से फैला कर स्टाइल कर सकती हैं। लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप गले में सिल्वर कलर के चोकर को पहन सकती हैं। मेकअप के लिए आप ब्राउन न्यूड कलर को ही चुनें।

इसे भी पढ़ें : देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देते हैं मल्टी-लेयर वाले लहंगे

फ्लोरल प्रिंट है काफी एलिगेंट (Floral Work Outfits For Garba Night)

Floral Work Outfits For Garba Night

अगर आप थोड़े प्रिंट वाले ऑउटफिट को पहनना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके फ्लोरल प्रिंट्स को चुन सकती हैं। इस तरह की ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए पिंक कलर फैमिली को चुनें। हेयर स्टाइल के लिए आप ओपन कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ऑउटफिट आप घर पर रखी किसी पुरानी साड़ी से भी कस्टमाइज करवा कर स्टाइल कर सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप दुपट्टे को ड्रेप करें।

इसे भी पढ़ें : ऐसे हेयर स्टाइल करेंगी ट्राई तो दिखेंगी अपनी उम्र से 10 साल जवां

मल्टी कलर है बेहद कलरफुल (Multi-Color Outfits For Garba Night)

Multi Color Outfits For Garba Night

अगर आप डांडिया नाइट के लिए ऑउटफिट में कोई कलरफुल ऑप्शन को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से आप अपने लुक को कस्टमाइज करवा सकती हैं। हेयर स्टाइल के लिए आप बन से लेकर ओपन हेयर स्टाइल कुछ भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ऑउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए ब्राइट रेड कलर की लिपस्टिक को चुनें। ऐसा करने से आपका मेकअप लुक ऑउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करने में मदद करेगा। ध्यान रहे कि आप रेड कलर की लिपस्टिक को चुनते समय अपनी स्किन टोन का ख्याल रखें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये गरबा नाइट के लिए ऑउटफिट और उनको स्टाइल करने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। 

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi
Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।