दिल्ली के कई मशहूर बाजार जैसे चांदनी चौक, मीना बाजार, लाजपत नगर, जामा मस्जिद बाजार और बटला हाउस...यहां तो सबका आना-जाना लगा हुआ है। यह मार्केट रमजान के दिन गुलजार हो जाते हैं, जहां पर हर तरह के कपड़े मिलते हैं। अगर आप शरारा, अनारकली, चिकनकारी कुर्ते, खूबसूरत दुपट्टे, झुमके, चूड़ियां और नए डिजाइन के सूट की तलाश में हैं, तो ये बाजार आपकी ईद की खरीदारी के लिए सबसे बेहतरीन जगहें हैं।
आप इन मार्केट्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं, लेकिन फिर भी आपके कपड़े समझ नहीं आ रहे हैं तो दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट्स भी हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर आप ब्रांडेड दुकानों से लेकर सड़क किनारे लगे स्टॉल्स तक, हर जगह अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं। तो आइए यहां हम आपको बताते हैं कि आप किन-किन मार्केट में ईद की शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं।
सीलमपुर मार्केट
अगर आप सस्ते मार्केट एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो दिल्ली के सीलमपुर मार्केट को सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों, जूतों, चूड़ियों और फैशन एक्सेसरीज के लिए जाना जाता है। यह बाजार आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह मार्केट खासतौर पर महिलाओं के लिए अच्छी है, यहां शरारा, अनारकली, चिकनकारी कुर्ते और डिजाइनर सूट सस्ते दामों में मिलते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-जानें दिल्ली की बेस्ट 'वीकली मार्केट्स' के बारे में
रेडीमेड और अनस्टिच्ड दोनों तरह के कपड़ों की भरपूर वैरायटी भी यहां पर मौजूद हैं। आप यहां से इन चीजों को भी खरीद सकते हैं। वहीं, ईद के लिए खास रंग-बिरंगी चूड़ियां, झुमके, मांग टीका और अन्य फैशन एक्सेसरीज मिलती हैं। ब्रांडेड फुटवियर के अच्छे डुप्लीकेट भी यहां पर आपको मिलेंगे। बस आपको इस मार्केट को एक्सप्लोर करना होगा।
भजनपुरा मार्केट
भजनपुरा बाजारों, रिहायशी कॉलोनियों और सड़क किनारे दुकानों के लिए जाना जाता है। यहां कपड़े, जूते, ग्रॉसरी, किचन आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी कई दुकानें हैं। ईद के मौके पर यहां शानदार मार्केट लगता है, जहां पर कपड़े से हर जरूरत की चीज मिलती है। यहां आपको अनारकली सूट, चिकनकारी कुर्ते और लहंगा सूट किफायती दामों पर मिल जाएगा।
यहीं से आप साथ के झुमके या आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। अगर आपको मेकअप खरीदना है, तो वो भी यहां सस्ते दामों पर मिलेगा। बस आपको थोड़ा घूमना पड़ेगा और रेट लगाने होंगे क्योंकि यहां पर लोग बहुत ज्यादा रेट बताते हैं, जिसे ठीक लगा लेना जरूरी हो जाता है।
जाकिर नगर मार्केट
जाकिर नगर दिल्ली के जामिया नगर इलाके में स्थित एक प्रमुख रिहायशी और व्यावसायिक क्षेत्र है। यह इलाका अपनी लजीज मुगलई और स्ट्रीट फूड, अफोर्डेबल मार्केट्स और आबादी वाली गलियों के लिए जाना जाता है। यहां पर हर वर्ग के लोगों को रहने और खाने-पीने की अच्छी सुविधाएं मिलती हैं।
साथ ही, महिलाओं के लिए पंजाबी जूती, कोल्हापुरी सैंडल और स्टाइलिश हील्स के साथ-साथ चूड़ियां, झुमके, ब्रेसलेट, अंगूठियां और ट्रेडिशनल नेकलेस सेट आदि चीजें भी मिलती हैं। इन चीजों को आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। अगर आप बच्चों के लिए लेने जा रहे हैं, तो यहां इंडियन और इस्लामिक ट्रेडिशनल कपड़ों की शानदार वैरायटी मिलेंगी।
बटला हाउस मार्केट
बटला हाउस दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र का एक प्रमुख इलाका है, जो अपनी रिहायशी कॉलोनियों, शॉपिंग मार्केट्स और स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है। यह इलाका खासतौर पर छात्रों, फैमिली और व्यवसायियों के बीच लोकप्रिय है, क्योंकि यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यहां की गलियां हमेशा खरीददारों से भरी रहती हैं और रमजान या ईद के दौरान तो यह इलाका एक बड़े मेले जैसा लगता है।
बटला हाउस मार्केट में आपको ट्रेंडी और पारंपरिक कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, परफ्यूम और होम डेकोर आइटम्स मिलते हैं। इसके अलावा, यहाँ के मुगलई और स्ट्रीट फूड स्टॉल्स पूरे दिल्ली में मशहूर हैं। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो जामिया जा सकते हैं।
जामा मस्जिद मार्केट
यह बाजार दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है, जहां पर आपको पारंपरिक कपड़े, फुटवियर, ज्वेलरी, इत्र और मुगलई व्यंजन एक ही जगह पर मिलते हैं। यहां की संकरी गलियों में चलते हुए आपको दिल्ली की पुरानी संस्कृति और मुगलकालीन विरासत की झलक मिलेगी। रमजान और ईद के दौरान यह बाजार और भी ज्यादा गुलजार हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-शॉपिंग करने की हैं शौकीन तो भारत के इन राज्यों में उठाएं स्ट्रीट मार्केट का लुत्फ
यहां पर खरीदारी करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और नए कपड़े, चूड़ियां और पारंपरिक परफ्यूम खरीदते हैं। रमजान में खासतौर से इस जगह को सजाया जाता है, शॉपिंग के साथ-साथ आप यहां पर घूम भी सकते हैं। अगर आप चाहें को रोजा मस्जिद में खोलकर, शाम को शॉपिंग कर सकते हैं।
इन जगहों पर आप शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों