सावन के लिए खरीद लें ऐसे हरे रंग के ब्लाउज, हर साड़ी संग दिखेंगे परफेक्ट

Green blouse designs for sawan: यदि सावन के मौसम में आप भी साड़ी के संग पहनने के लिए डिजाइनर ब्लाउज की तलाश में हैं, तो आज हम आपको ग्रीन कलर के कुछ ट्रेंडी और यूनिक ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
sequin work blouse styles

सावन का महीना आते ही चारों ओर हरियाली, सुंदरता और भक्ति का माहौल देखने को मिलता है। यह पवित्र महीना महिलाओं के लिए एक अलग ही तरंग लेकर आता है। इन दिनों में लेडीज हरे रंग की साड़ी, सूट से लेकर चूड़ी और बिंदी लगाकर बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। सावन के महीने में जगह-जगह कई तरह के प्रोग्राम का भी आयोजन होता है। जिनमें महिलाएं खूब सज-संवरकर जाती हैं। ऐसे में जब साड़ी से लेकर बिंदी, कंगन और मेकअप तक ग्रीन हो तो ब्लाउज भी ग्रीन सेट कर कर लिया जाए तो लुक परफेक्ट नजर आने लगेगा।

अगर इस सावन के महीने में आप भी अपनी किसी भी रंग की या हरे रंग की साड़ी को यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस लेख में ग्रीन रंग के वर्सटाइल ब्लाउज डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। यह हर पैटर्न और कलर वाली साड़ी के संग खिलेंगे। इनको आप सावन के महीने में अपनी किसी भी साड़ी के संग पेयर करके अपना लुक अप्सरा जैसा बना सकती हैं। आइए देखें डिफरेंट पैटर्न वाले ग्रीन ब्लाउज का कलेक्शन।

सावन के लिए ग्रीन डिजाइनर ब्लाउज का कलेक्शन

आप नीचे दिखाए जा रहे हैं हरे रंग के ब्लाउज से आइडिया लेकर अपना लुक ट्रेडिशनल बना सकती हैं। आइए डालते हैं इनपर एक नजर।

सिक्विन वर्क ब्लाउज

यदि आपको लुक में स्टाइल का तड़का लगाना है, तो उसके लिए इस तरह के सिक्विन वर्क वाला ग्रीन ब्लाउज जरूर पेयर करें। यह ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी को भी अट्रैक्टिव बना देगा। यह ब्लाउज ऑथेंटिक लुक के साथ ग्लैमरस भी लगता है। सिक्विन वर्क ब्लाउजको आप किसी भी शिफॉन साड़ी के संग पहन सकती हैं। यह आपको ऑनलाइन रेडीमेड मिल जाएगा। इसकी कीमत ऑनलाइन 250 से 400 रुपये के बीच है। इसके संग आप कोई भी गोल्डन नेकपीस पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें:सावन के महीने में Red Color की Saree के साथ ट्राई करें ये 4 खूबसूरत ब्लाउज, देंगे रॉयल लुक

sequin blouse

राउंड डीप बैक नेक डिजाइन

सावन के महीने में यदि आपने इस तरह का राउंड डीप बैक नेक वाला ब्लाउज पहन लिया तो आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। इस ब्लाउज की नेकलाइन पर टसल वाली डोरी भी अटैच की गई है। ऐसे में ब्लाउज का ओवरऑल लुक फैशनेबल लग रहा है। इसको आप आसानी से किसी भी फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं। यह ब्लाउज जॉर्जेट या ऑर्गेंजा साड़ी संग खूब जंचेगा। यह आपको ऑनलाइन 350 से 500 रुपये की कीमत में ऑनलाइन या किसी लोकल मार्केट में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें:सावन में लहरिया साड़ी संग बनवाएं ये 3 नेकलाइन वाले ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

deep back neck blouse

कॉटन सिल्क प्रिंटेड ब्लाउज

अपनी सिल्क साड़ी को ग्रेसफुल बनाने के लिए इस तरह का प्रिंटेड गोल्डन वर्क वाला कॉटन सिल्क ब्लाउज बेस्ट है। ऐसे ब्लाउज स्टाइल के साथ कंफर्ट भी देते हैं। वहीं उमस वाली गर्मी में कैरी करने के लिए यह फ्रंट कट वाला स्लीवलेस ब्लाउज बेस्ट रहेगा। इस ब्लाउज के नीचे के साइड भी चुन्नट दी गई है। ऐसे में ब्लाउज आपके साड़ी लुक को खूबसूरत बना देगा। इसके संग आपको गले में कुछ भी कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ब्लाउज आप ऑनलाइन 300 से 400 की कीमत में खरीद सकती हैं।

printed blouse

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP