बहन की शादी में पहनने के लिए रीक्रिएट करें तान्या मित्तल के ये देसी साड़ी लुक्स, हर फंक्शन में दिखेंगी भीड़ से हटकर

अगर आप भी अपनी बहन की शादी में भीड़ से हटकर दिखना चाहते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप तान्या मित्तल के कुछ साड़ी लुक्स को भी रीक्रिएट कर सकती है।
image
image

बहन की शादी हो और लड़कियां एक्साइटेड ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। अपनी बहन की शादी को लेकर कुछ लड़कियां काफी एक्साइटेड रहती है और वह हर फंक्शन के लिए अलग-अलग आउटफिट भी ट्राई करना शुरू कर देती है। अगर आप भी अपनी बहन की शादी में भीड़ से हटकर दिखना चाहते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप तान्या मित्तल के कुछ साड़ी लुक्स को भी रीक्रिएट कर सकती है।

व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

अगर आप अपनी बहन की शादी में भीड़ से हटकर दिखाना चाहती हैं और अपने लुक को स्पेशल बनाना चाहती है, तो आप तान्या की तरह इस खूबसूरत व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप एक्सेसरीज और मेकअप शामिल कर अपनी खूबसूरती में चार चांद भी लगा सकती हैं। ऐसी साड़ी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

1 - 2025-08-29T173750.574

बनारसी प्लेन शिफॉन साड़ी

अपनी बहन की शादी में अगर रिसेप्शन पार्टी होने वाली है और आप इस दौरान पहनने के लिए साड़ी देख रही है, तो आपके लिए तान्या मित्तल की यह ब्लैक बनारसी प्लेन शिफॉन साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह की ब्लैक साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती है। इस साड़ी के साथ आप एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Saree Draping Tips: जन्माष्टमी के दिन पहनने वाली हैं साड़ी, तो जानें स्टाइल करने के अलग अलग तरीके

2 - 2025-08-29T173752.995

कांजीवरम शुद्ध रेशम साड़ी

अगर आपको साड़ी पहनने का बहुत शौक है और आप अपनी बहन की शादी में या अपने दोस्त की शादी में साड़ी पहनने का सोच रही है, तो आप तान्या मित्तल के इस खूबसूरत कांजीवरम शुद्ध रेशम साड़ी लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं।इस तरह का साड़ी लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा और आपको बड़े घराने का लुक देने में भी मदद करेगा।

2 - 2025-08-29T173829.556

नेवी ब्लू प्रिंटड सिल्क साड़ी

आप चाहे तो तान्या मित्तल के इस खूबसूरत नेवी ब्लू प्रिंटड सिल्क साड़ी लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। ऐसी साड़ी को भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप डिजाइनर ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपकी साड़ी लुक को गॉर्जियस बनाने में मदद करेंगे।

1 - 2025-08-29T173827.745

यह भी पढ़ें:कड़ा पायल डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP