गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग बाहर निकलने से पहले कई बार सोच रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज धूप की वजह से कभी उनकी तबीयत खराब हो रही है, तो कभी त्वचा जलने लग रही है। ऐसे में जरूरी है कि आप बाहर निकलने से पहले अपने कपड़ों पर भी खास ध्यान दें। इससे भी गर्मी ज्यादा लगती है। इस हिट वेव्स से बचने के लिए कोशिश करें हल्के कपड़ों को वियर करें। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए फैब्रिक वाले कपड़ों को स्टाइल कर सकती हैं।
कॉटन फैब्रिक से बने कपड़ों को करें स्टाइल (Cotton Clothes For Summer)
अगर गर्मियों में कम्फर्टेबल रहना चाहती हैं, तो इसके लिए आप कॉटन फैब्रिक से बने कपड़ों को वियर कर सकती हैं। इसके लिए आप कॉटन सूट, साड़ी और कॉटन फैब्रिक से बने टॉप को वियर कर सकती हैं। लेकिन इन कपड़ों को थोड़ा ढीला खरीदें। इससे आप कम्फर्टेबल रहेंगी। साथ ही, जो बॉडी में पसीना आएगा वो आसानी से सूख जाएगा। इससे आपको स्किन प्रॉब्लम भी नहीं होगी। इस फैब्रिक को लेकर भी आप अपनी पसंद के कपड़े टेलर से तैयार करके बना सकती हैं।
लिनन फैब्रिक से बने कपड़ों को करें वियर (Linen Fabric For Summer)
अगर आपको गर्मियों में सबसे ज्यादा पसीना आता है। इससे आपके कपड़े गीले रहते हैं, तो इसके लिए आप लिनन फैब्रिक के कपड़ों को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। इसके लिए आप लिनन से बने ट्राउजर, शर्ट और टॉप को वियर कर सकती हैं। यह काफी कम्फर्टेबल फैब्रिक होता है। इसे पहनने के बाद आपका पसीना कपड़ों पर दिखाई नहीं देगा। यह अच्छे से उसे सोख लेता है। इसलिए हीट वेव्स से बचने के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Summer Fashion: भूल से भी गर्मियों में न करें इन 5 फैब्रिक्स का चुनाव
रेयॉन फैब्रिक से बने कपड़ों को करें वियर (Rayon Fabric Clothes)
यह एक सिंथेटिक फैब्रिक है जो सिल्क जैसा लगता है। गर्मियों यह फैब्रिक काफी अच्छा होता है। यह नमी को आसानी से सोख लेता है और गर्मियों में पहनने के लिए ठंडा रहता है। इसलिए आप इस फैब्रिक से बनी साड़ी, सूट, शर्ट और टॉप को वियर कर सकती हैं। मार्केट में इसके कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी।
हीट वेव्स से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने कपड़ों के फैब्रिक का भी ध्यान ताकि जब आप बाहर निकलें तो आप कम्फर्टेबल रहें।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में सबसे आरामदायक कॉटन फैब्रिक से जुड़ी रोचक बातें जानें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों