herzindagi
Eye makeup main

Smokey eyes से लेकर winged eyeliners तक ये हैं bollywood के hottest eye make-up trends

Eye makeup में inspiration देने के मामले हमारी bollywood celebs सबसे आगे हैं। अगर आप भी अपने eye makeup को लेकर confused हैं तो आप बार हमारी इन celebs को जरूर देख लें।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-24, 19:36 IST

जब बात makeup की होती है तो उसमें आपकी आंखों का जिक्र ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता। आपकी eyes हमेंशा कहीं भी और किसी भी जगह लोगों को attract करतीं हैं। जो जीजें आपके lips नहीं बयां कर पाते। Eye makeup हमेशा से ही आपकी खूबसूती का एक अहम हिस्सा रहा है। आपको हमेशा ही अपनी eyes पर एक ऐसा makeup carry करना चाहिये जो लोगों की आखों से बातें करें।

वैसे तो eye makeup को लेकर कई सारे trend सामने आये हैं। जिसमें eye shadow से लेकर eyeliner तक को अलग-अलग तरह से present किया गया है। जिसमें आप अपनी पलकों के साथ fun करते हुऐ अपने look को और ज्यादा classic mettallic shades दे सकतीं हैं। Eye makeup में inspiration देने के मामले हमारी bollywood celebs सबसे आगे हैं। तो आप भी इनसे लीजिये कुछ eye make-up inspiration.

सोनम कपूर

 

👗 👠👛@ralphandrusso @tamararalph @michaelrusso1 HMU @namratasoni ⌚️ @iwcwatches_india @iwcwatchesarabia STYLED BY @rheakapoor @chandiniw @spacemuffin27 @manishamelwani 📷 @thehouseofpixels

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) onDec 7, 2017 at 10:59pm PST

Fashion के मामले में सोनम कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है। वो अपनी eyes के साथ make-up को बड़े ही dramatic तरीके के साथ carry करने को लेकर जानीं जातीं हैं। आप उनका ये look ही देख लीजिये। जिसमें उन्होने अपने अपने eye make-up को अपनी dress के साथ match किया हुआ है। उन्होने अपनी eyes पर एक metallic apple green shadow दी हुई है। इसके साथ ही उन्होने अपने highlighter से अपनी eyelids को एक sexy अंदाज में present किया है। उनके इस look पर mascara एक extra doze दे रहा है।

कृति सेनन

 

@kritisanon sets the stage on fire #missdiva Hair @aasifahmedofficial #makeupbyadrian Makeup assistant @ali_hussain_244 #makeupbyjacobsadrian #kritisanon #bollywood #bollywoodmakeup #bollywoodmakeupartist #instamakeupartist #instamakeup

A post shared by Makeupbyadrian (@adrianjacobsofficial) onOct 12, 2017 at 11:06pm PDT

कृति सेनेन ने अपने fashion और अपने beauty looks से कभी भी हमें निराश नहीं किया है। वहीं जब eye makeup की बात हो तो वो शायद ही कभी गलत हों। उन्हें ये बखूबी पता है कि अपनी eyes को एक sexy look कैसे देना है। आप उनके इस look को ही देख लीजिये। जिसमें उन्होने एक bold eye makeup किया हुआ है।

यह विडियो भी देखें

जिसमें intense black उनकी दोनों lids को cover कर रहा है। इसके साथ grey colour उनके इस look का और ज्यादा popping out बना रहा है। आपको कृति का ये look एक बार night party में जरूर try करना चाहिये।

यामी गौतम

 

Makeup and hair for Yami tonight Styling by Ami @yamigautam @danielbauermakeupandhair @stylebyami @shnoy09 #yamigautam

A post shared by Daniel Bauer Makeup And Hair (@danielbauermakeupandhair) onJan 12, 2018 at 7:57am PST

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाने वालीं यामी गौतम अपने beauty looks के लिये हमेशा से ही जानीं जातीं हैं। कई बार जिसमें वो कुछ ना कुछ experiment भी करती रहतीं हैं। विश्वास नहीं तो आप यामी का ये look देख लीजिये। उन्होने कितने sexy तरीके से अपनी आंखों को एक beautiful look दिया है।

उनकी ये soft pink tones उनकी eyelids पर बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उनके इस makeup पर हल्का-सा eyeliner का smudge और भी beautiful लग रहा है। इसके साथ ही उनकी eyelashes भी बेहद ही impressive लग रहीं हैं।

आलिय भट्ट

 

Beeeuuuuteeee @aliaabhatt in @abujanisandeepkhosla @amrapalijewels tonight for the Umang police show. 🌟🌟🌟

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onJan 13, 2018 at 6:40am PST

बॉलीवुड में सबसे youngest star आलिया भट्ट ने हमेशा से ही अपने आपको best prove किया है। उनमें ना सिर्फ शानदार acting skills हैं बल्कि अपने look को कैसे stunning दिखाना है ये skills भी आलिया में हैं। वैसे तो आलिया भट्ट natural intensity को पसंद करतीं हैं।

लेकिन इसके साथ वो अपने eye makeup को कैसे खूबसूरत दिखाना है वो ये बखूबी जानतीं भी हैं। आप आलिया का ये काजल और उनकी waterline ही देख लीजिये। जिसमें उन्होने कितने sexy तरीके से अपनी upper eyelid पर एक flawless look carry किया है।

Read more: लाल-हरी ना पीली, ये हैं bollywood celebs की थोड़ा हटके lip shades

कंगना रनौत

 

❤️ #kanganaranaut for #indiasnextsuperstars today!

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onJan 11, 2018 at 2:01am PST

Bollywood में स्टाइल queen के नाम से जानी जानें वालीं कंगना रनौत अपनी real life में भी style queen हैं। विश्वास नहीं तो उनका ये perfect look ही देख लीजिये। अपने airport look से लेकर इस event तक के look को उन्होने अपने eye makeup पर एकदम excllent तरीके से carry किया है।

उनकी ये soft brown और shiny eye shadow हर किसी का दिल जीत ले। उनकी ये eyelashes उनके look को एकदम out standing बना रही है। कंगना के इस look को देखकर एक बात तो साफ हो जाती है कि भले ही आप minimal eye makeup करें लेकिन वो एकदम sensational होता है।

Read more: हर तरह के scalp और बालों की समस्या को इन घरेलु उपायों से कहिये bye-bye

दीपिका पादुकोण

 

Padmavati promotions today with Deepika | makeup and hair from me and styling from Shaleena #padmavati

A post shared by Daniel Bauer Makeup And Hair (@danielbauermakeupandhair) onNov 15, 2017 at 1:32am PST

दीपिका पादुकोण का हरेक look एक golden look होता है। उनका ये winged eyeliner कभी भी गलत नहीं हो सकता। दीपिका पादुकोण की आंखे इस winged eyeliner में एकदम smashing लग रहीं हैं। उनका ये nude eye shadow  उनकी आंखों को और ज्यादा highlight कर रहा है। उसके उपर हल्का काजल उनके look पर और ज्यादा graceful लग रहा है।

करीना कपूर खान

 

Kareena Kapoor Khan shines like a diamond herself. For the Malabar gold and diamonds event in Dubai. #kareenakapoorkhan

A post shared by Mickey Contractor (@mickeycontractor) onOct 5, 2017 at 7:13am PDT

Bollywood की bebo स्टाइल के मामले में कभी भी पीछे नहीं रहतीं हैं। आप उनकी आंखों को ही देख लीजिये। Soft pink eye shadow के साथ वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। उन्होने अपनी दोनों lids को हल्का smudge किया हुआ है। उस पर ये light pink colour एकदम popping out लग रहा है। उन्होने इसे बेहद ही simple तरीके से carry किया है। करीना bollywood की एक ऐसी heroine हैं जिन्हें अपने look को minimum तरीके से कैसे stunning दिखाना है ये वो ये अच्छे से जानतीं हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।