Best Summer Hairstyles: गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये 4 हेयर स्टाइल, लुक दिखेगा कूल एंड स्मार्ट

Summer Friendly Hairstyle: यदि आप भी गर्मियों में खुद को कूल और स्मार्ट लुक देने का सोच रही हैं तो नीचे दिखाए गए इन समर फ्रेंडली हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इनको आप ऑफिस से लेकर वेकेशन हर जगह स्टाइल करके जा सकती हैं।
french braid

गर्मियों के मौसम में हम खुद को कंफर्ट और कूल फील कराने के लिए ऑउटफिट और हेयर स्टाइल का काफी सोच-समझकर सलेक्शन करते हैं। ताकि किसी भी तरह से गर्मी और पसीने से बचाव किया जा सके। खासकर घर से बाहर निकलते समय इस बात का खास ख्याल रखना पड़ता है। गर्मियों के मौसम में हमें कूल और स्मार्ट लुक को बरकरार रखना काफी मुश्किल होता है। वहीं अगर आपको रोजाना घर से बाहर ऑफिस के लिए जाना पड़े फिर तो यह और भी ज्यादा सोचने वाली बात होती है।

ऑउटफिट के बाद अगर किसी चीज के लिए हमें सोचना पड़ता है तो वो है हेयर स्टाइल। आपने कितने भी अच्छे कपड़े पहने हों जब तक उसके संग स्टाइलिश हेयर स्टाइल नहीं हो तब तक लुक अट्रैक्टिव नहीं लगता है। वहीं गर्मियों में ऐसी हेयर स्टाइल का चयन करना पड़ता है जिससे हमें गर्मी भी न लगे और स्मार्ट लुक भी दिखे। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ट्रेंडी समर फ्रेंडली हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप गर्मियों के मौसम में ट्राई कर सकती हैं। इनको आप आसानी से बनाकर पूरे दिन रख सकती हैं।

फ्रेंच ब्रेड (French braid)

french hair styele

गर्मियों के लिए फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल बेस्ट रहती है। ऐसे में आप इस तरह की फ्रेंच बड़े लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल में आपको बिल्कुल भी गर्मी महसूस नहीं होती है और ये वेस्टर्न और इंडियन दोनों लुक के साथ स्टाइलिश लुक देती है। इसको बनाने के लिए आपको बस ब्रेड बनाते हुए बालों की एक-एक लेयर लेते जाना होता है। ऐसे में यह आसानी से बनकर तैयार हो जाती है। अगर आप इसे बनाना जानती हैं तो।

ये भी पढ़ें: बालों का हेयर स्टाइल लगेगा अट्रैक्टिव, जब क्रिएट करेंगी मैसी लुक

हाफ टक विद बन हेयर स्टाइल (half hairstyle)

half hair

यदि आपके हेयर की लेयर कटिंग है और आपको अपने फोरहेड पर बाल पसंद नहीं है तो ऐसे में आप फ्रंट में पफ लुक दें। इसके बाद पीछे हाफ हेयर टक करें। यह हेयर स्टाइल भी समर फ्रेंडली है इसे आप ज्यादातर छोटे बालों पर ट्राई करें। इस हेयर स्टाइल को भी आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के ऑउटफिट संग कैरी कर सकती हैं। इसको बनाना भी काफी आसान होता है। इस हेयर स्टाइल में आप कोई भी बो क्लिप से इसे और भी ज्यादा प्रिटी बना सकती हैं।

हाई पोनी विद बन (High Pony With Bun hairstyle)

pony with bun

गर्मियों के लिए हाई पोनी बन के साथ वाली हेयर स्टाइल बेस्ट रहती है। यह हेयर स्टाइल वेस्टर्न लुक एक साथ आपको कूल टच देती है। इस हेयर स्टाइल में आपको बिल्कुल भी गर्मी का एहसास नहीं होता है। इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को हाफ सेपरेट करें। इसके बाद ऊपर के बालों को राउंड करते हुए बन लुक दें। इसके बाद बाकि के बालों को उठाकर रबड़ बेंड लगाते हुए हाई पोनी बना लें। आपकी शानदार सी हेयर स्टाइल बनकर रेडी है।

ये भी पढ़ें: Hairstyle For Summer: समर सीजन में यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, लुक दिखेगा स्मार्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP