Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    आपकी ड्रेस पर ठहर जाएगी सबकी नजर, इन नए स्टाइल के लटकनों को करें ट्राई

    इन यूनिक और लेटेस्ट लटकन डिजाइन्स को जरूर ट्राई करें। लटकन खरीदते समय इस बात ध्‍यान जरूर रखें कि लटकन के डिजाइन्स ट्रैंडी और यूनिक हो।
    author-profile
    Updated at - 2020-07-25,17:58 IST
    Next
    Article
    best and latest latkan designs for dress main

    अगर आप नए कपड़े सिलवाने की सोच रही है और वह भी किसी खास मौके के लिए तो उससे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि अभी फेशन में क्‍या चल रहा है। किस तरह की ड्रेस पहनी जा रही है और कौन सी डिजाइन का चलन है। वैसे भी शादी या किसी भी तरह के विशेष मौके पर महिलाओं के बीच काफी कम्पटीशन चलता है। हर कोई एक दूसरे के अलग और सुंदर दिखना चाहता है। और अलग दिखने की इस होड़ में सभी अपने लुक और ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करते है।

    best latest latkan designs for stylish look inside

    इसे जरूर पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2: कोमोलिका के डिजाइनर ब्लाउज से लें फैशन टिप्‍स

    एक्सपेरिमेंट की बात करें तो ब्लाउज, साड़ी के पल्लू, सिंपल चोली, लहंगे या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक दिया जाता है। ट्रैंड को ध्यान में रखते हुए कपड़े डिजाइन्स किए जाते है। ऐसे में अपनी स्‍पेशल फंक्शन वाली ड्रैसेज को एक नया लुक जरूर दें। और अगर आप अपनी सिंपल ड्रेस को नया और सुंदर लुक देना चाहती है और दूसरों का ध्‍यान अपनी और खिंचना चाहती हैं तो लटकन के इन डिजाइन को जरूर ट्राई करें। तो आइए जानें लटकन के बिल्‍कुल नए डिजाइन्‍स के बारे में।

    Recommended Video

    आपको बता दें कि लटकनों की ट्रैंडी और डिफरैंट डिजाइन्स से आपकी सिंपल आउटफिट में चार चांद लगाया जा सकता है और उनका ग्रेस बढ़ाया जा सकता है। अगर आप अपनी किसी पुरानी ड्रेस को नया लुक देना चाहती हैं तो भी आप नए डिजाइन के लटकनों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। मार्केट में अलग-अलग वर्क और पैटर्न वाले लटकन डिजाइन्स उपलब्‍ध है, जिन्हें आप अपनी पसंद और ड्रैस से मैच करके खरीद सकती है।

    latkan latest designs inside

    जब हम लटकन खरीदने मार्केट जाते तो अक्सर हमें समझ नहीं की क्‍या खरीदना है क्‍योंकि मार्केट में लटकन के इतने ढेरों डिजाइन्स होते है कि हम कंफ्यूज हो जाते है। लेकिन लटकन खरीदते समय इस बात ध्‍यान जरूर रखें कि लटकन के डिजाइन्स ट्रैंडी और यूनिक हो। आज हम आपको कुछ यूनिक और लेटेस्ट लटकन डिजाइन्स बताने वाले है इन्‍हें एक बार जरूर ट्राई करें।

    best latkan designs for stylish look inside

    • आप अपनी थ्रैड इम्ब्रॉयडरी आउटफिट पर टैस्सल लटकन लगवाएं। टैस्सल लटकन आपकी ड्रेस को एक अलग लुक देगा और इस वजह से आपकी ड्रेस डिफरेंट और बेहद सुंदर दिखेगी।
    • लटकन के डिजाइन्स में पॉम-पॉम डिजाइज की काफी मांग है और महिलाओं के बीच इसका काफी क्रेज भी हैं। तो अपनी स्‍पेशल वेडिंग ड्रेस में इसे जरूर लगवाएं। बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स को ट्राई करने के लिए पढ़ें
    • अपनी खास ड्रेस के लिए अम्ब्रेला स्टाइल की लटकन ट्राई करें। इस तरह की लटकन कपड़े या लेस से बनाई जाती है जो आपकी ड्रेस को बिल्‍कुल अलग और शानदार लुक देती है।

    latkan best and latest designs inside

    • अगर आपको अपने सिंपल आउटफिट को एक ग्रेस जुक देना है तो आप पिलो कवर स्टाइल लटकन लगवाएं। ये दिखने में बहुत सुंदर लगती है। मानसून में स्कर्ट की इंस्पिरेशन के लिए पढ़ें
    • अगर आप अपनी ड्रेस को सिंपल बनवाना चाहती है या अपनी किसी पुरानी ड्रेस को नया लुक देना चाहती है तो इसके लिए बीडेड लटकन ही ट्राई करें। इससे आपकी सिंपल ड्रैस भी बेहद खूबसूरत दिखेगी।
    • कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो मिरर लटकन ट्राई करें। वैसे तो मिरर वर्क इम्ब्रॉयडरी का फैशन हमेशा से ही रहा है लेकिन क्‍या पता इस बार यह डिजाइन आपके ड्रेस को बेहतर लुक दें।
    • अगर आप अपनी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देना चाहती हैं तो कलीरे वाली लटकन डिजाइन्स ट्राई करें। ये लटकन दिखने में थोड़ी हैवी लगती है इसलिए खास आकर्षण का केन्‍द्र होती है।
    • इन दिनों एनिमल मोटिफ वाली लटकन का चलन भी काफी है और इसी वजह से मार्केट में इसकी काफी डिमांड है। पुराने ब्लाउज को नए आउटफिट के साथ पहनने के लिए पढ़ें

    latkan designs for stylish look inside

    इसे जरूर पढ़ें: Rajasthani Choli Design: इन खूबसूरत चोली डिजाइन्स से पाएंग ग्लैमरस लुक

    • इन दिनों गोट्टा-पट्टी का चलन भी काफी है। इसलिए आप अपनी ड्रेस पर इसे भी लगवा सकती है, ये लटकन आपकी ड्रेस को एक खूबसूरत लुक देगी। स्कार्फ को अलग तरीके से कैरी करने के लिए पढ़ें
    • एक बार बर्ड स्टाइल लटकन जरूर ट्राई करें। इस तरह के लटकन दिखने में बहुत ही यूनिक लगते है और ड्रेस को नया और खूबसूरत लुक देते है।

    Photo courtesy- (Pinterest, YouTube, WedMeGood)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi