साड़ियां हमेशा से ही भारतीय संस्कृति की पहचान रही हैं। बदलते वक्त के साथ इसमें भी कुछ शानदार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सिपंल साड़ियों से लेकर हैंडलूम वाली, प्रीस्टिच्ड और प्री-ड्रेप्ड, आजकल आपके पास कई तरह के ऑप्शन्स उपलब्ध हैं।
सब्यसाजी जैसे भारतीय डिजाइनर जो साड़ी की पहचान को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं, अनाविला मिश्रा, जो लिनेन के साथ अपने constant experiments के लिए जानी जाती हैं और हेमंग अग्रवाल, जो बनारसी साड़ी को नए लेवल तक लेकर गए हैं, के साथ हम कह सकते हैं कि साड़ियों का भविष्य उज्जवल है। हालांकि साड़ियों का जिस तरह से आविष्कार हुआ है, उससे इतर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि श्रेडेड डेनिम्स, यहां तक कि लेदर में भी साड़ियों के प्रोटोटाइप्स उपलब्ध हैं। इस तरह के इनोवेशन्स के मद्देनजर बॉलीवुड स्टार्स ने बेल्टेज साड़ियां पहनने की शुरुआत की है, जो जल्द ही इस सीजन का ट्रेंड बन जाएगा। दीपिका से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई बड़े सितारों ने इस कूल ट्रेंड को अपनाया है-
1. शिल्पा शेट्टी अनामिका खन्ना की साड़ी में
साड़ियों के लिए उनकी चाहत के कारण बॉलीवुड फैशन में शिल्पा शेट्टी का अलग ही मुकाम है। तरुण तहलियान के प्री ड्रेप्ड ऑप्शन्स से लेकर हैंडलूम साड़ियां पहनने तक शिल्पा शेट्टी हमेशा आगे रहती हैं। हाल ही में शिल्पा अनामिका खन्ना की एक पोल्का डॉट वाली बेल्टेड साड़ी में नजर आईं। यह आउटफिट उन्हें एक यूनीक रेट्रो लुक दे रहा है। यह एक see-through शर्ट के साथ paired है, जिसके कॉलर पर कढ़ाई का अच्छा-खासा काम है और कम पर फैब्रिक बेल्ट है। यह एक नया पीस है, जो आप अपने वार्ड्रोब में शामिल कर सकती हैं।
2. अनामिका खन्ना की साड़ी में दीपिका पादुकोण
हाल ही में दीपिका ने सब्यसाची की खूबसूरत क्रिएशन पहनकर साड़ियों के लिए अपनी चाहत का इजहार किया था। बनारसी साड़ी में दीपिका कितनी खूबसूरत लगती हैं, यह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। दूसरे सेलेब्रिटीज की तरह उन्हें भी बेल्टेड साड़ी रास आ रही है। पद्मावत को प्रमोट करते हुए उन्होंने अनामिका खन्ना की गोल्ड बेल्टेड रेड साड़ी पहनी थी। इस दौरान उन्होंने जिस तरह अपने भीतर की पद्मावती को अभिव्यक्त किया, उसने बहुत से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
दीपिका एक और सेक्सी अवतार एनुअल जीक्यू अवॉर्ड्स में सामने आया, जब उन्होंने सब्यसाची की डिजाइन की हुई सेक्सी निओ-एथनिक साड़ी पहनी थी। स्पाइक्स वाली सेक्सी स्लिम लेदर बेल्ट के साथ उनका लुक और भी बेहतरीन लग रहा था।
3. अनामिका खन्ना की साड़ी में सोनम कपूर
हालांकि पूरी दुनिया यह बात जानना चाहती है कि सोनम अपनी शादी में किस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी, हमें इस बात का पूरा यकीन है कि सोनम का साड़ी वाला लुक प्लेफुल होगा। पहले भी वह साड़ियों में अपना आत्मविश्वास दिखा कर चुकी हैं। अनाविला, मनीष मल्होत्रा से लेकर अबु जानी और संदीप खोसला तक उन्होंने कई डिजाइनरों की साड़ियां पहनी हैं। लेकिन अनामिका खन्ना के लिए उनकी तरजीह जगजाहिर है और उनका यह लुक हमारे जेहन में बस गया है। सोनम की साड़ी के प्लेफुल प्रिंट्स और सेक्सी बेल्ट आकर्षक लग रहे हैं।
4. निखिल थंपी की साड़ी में कल्कि कोचलिन
अपनी फिल्मों की तरह कल्की की साड़ियों की पसंद भी अनोखी है। उनकी हर फैशन चॉइस में एक्सपेरिमेंट की झलक मिलती है। किसी भी सेलेब्रिटी के बेल्टेड साड़ी को अपनाने से पहले कल्की ने रेड कार्पेट पर यह लुक अपनाया था। निखिल थंपी, जो बॉलीवुड के A-listers को ड्रेस करने के लिए जाने जाते हैं, की इस हाफ साड़ी में कल्कि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी बेल्ट इस ड्रेस को और भी अनूठा लुक दे रही है। अगर बार जब आप साड़ी पहने तो उसके साथ एक सेक्सी बेल्ट ट्राई कर सकती हैं।
5. रितु कुमार की साड़ी में अदिति राव हैदरी
अगर एथनिक वियर की बात की जाए तो अदिति राव एथनिक ड्रेसेस में खूब फबती हैं। पद्मावत में अपने मेहरुन्निसा वाले लुक के लिए उनकी काफी तारीफ की गई थी। लास्ट सीजन में वह रैंप पर रितु कुमार की बनारसी साड़ी में नजर आईं थीं। लेकिन उनके इस लुक को और भी अनूठा बना रही है उनकी स्लीक ब्लैक बेल्ट।
बॉलीवुड की इन सभी लीडिंग लेडीज के लुक्स देखने के बाद हम यही कह सकते हैं कि बेल्टेड साड़ी का फैशन इस समय में सबसे हॉट है और ज्यादातर सेलेब्रिटीज बेल्टेड साड़ियां अपने वार्डोब में इकट्ठी कर रहे हैं।
Recommended Video
Read more : शादी की तैयारी है तो इन मॉडर्न फुटवियर्स को जरूर ट्राई करें क्योंकि इनमें आप दिखेंगी सबसे खास
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।