Karwa Chauth 2024 Payal Designs: करवा चौथ के दिन थुलथुले और छोटे पैरों के लिए खास हैं पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस

Silver Payal Designs: करवा चौथ के मौके पर पैरों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए पायल की कई डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगी। इसमें आपको सिल्वर के अलावा गोल्डन कलर भी देखने को मिलेंगे।
Silver Payal Designs

Payal Designs For Married Women: करवा चौथ का दिन सुहागनों के लिए सबसे खास होता है। तैयार होकर पति की आयु के लिए पूजा करने से लेकर व्रत रखने तक पत्नियां सभी फर्ज को पूरा करती हैं। ऐसे में वे अपने लुक को भी आकर्षक बनाना पसंद करती हैं।

payal designs for fluffy feet

इसमें ज्वेलरी का रोल अहम होता है। पैरों में पहनने वाली पायल की बात करें तो इसके डिजाइन को चुनने के लिए पैर के आकार को समझना और फिर डिजाइन चुनना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। तो आइये देखते हैं थुलथुले और छोटे पैरों के लिए पायल की खूबसूरत डिजाइंस-

गोल्डन-सिल्वर डिजाइन पायल (Golden Silver Payal Design)

golden silver payal

एक्सपेरिमेंट की हुई चीजें स्टाइल करना आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में आप चाहें तो सी तरह की गोल्डन-सिल्वर कलर वाली कलर कॉम्बिनेशन की पायल पैरों में पहन सकती हैं। देखने में इस तरह की पायल बेहद हैवी और फैंसी लुक देने का काम करेंगी।

स्टोन डिजाइन पायल (Stone Payal Design)

Stone Payal Design

फैंसी डिजाइन की पायल पैरों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की बारिक और मीडियम डिजाइन वाली पायल पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको काफी खूबसूरत मिनिमल डिजाइन में स्टोन के साथ में मोती लगी हुई पायल देखने को मिल जाएंगी। आप चाहें तो अलग-अलग कलर्स के मोती भी पैरों में लगवा सकती हैं। इसके आलावा आप चाहें तो अलग-अलग कलर के कॉम्बिनेशन से भी स्टोन और मोती का रंग चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Toe Ring Attached Payal Designs: पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगी बिछिया वाली पायल

पाकिस्तानी डिजाइन पायल (Pakistani Payal Design)

Pakistani Payal Design

भरे हुए पैरों यानी हैवी लुक देने वाली पायल आपको पसंद आती हैं तो इस तरह की अलग-अलग स्टोंस और कई तरह के वर्क वाली चौड़ी पायल आपके थुलथुले पैरों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। इस तरह की पायल पहनने से पहले आप त्वचा में नम्बिंग क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपको हैवी ज्वेलरी पहनने से त्वचा को नुकसान न पहुंचे। इसमें आपको असल के साथ-साथ आर्टिफिशियल डिजाइन की पायल भी देखने को मिल जाएंगी।

घुंघरू वाली पायल (Ghunghroo Payal Design)

Ghunghroo Payal Design

छोटे लेकिन थुलथुले पैरों के लिए चौड़े डिजाइन की घुंघरू लगी हुई पायल बेस्ट रहती है। यह आपके पैरों को बेहद खूबसूरत लुक देने में मदद करेंगी। आप चाहें तो मैचिंग घुंघरू वाली पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको सिल्वर के आलावा ऑक्सीडाइज में भी पायल मिल जाएंगी।

अगर आपको ये स्टाइलिश साड़ी डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: meesho, Affinity Giya

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP