करवा चौथ के मौके पर हर महिला चाहती है कि वह अपने लुक से सबका ध्यान खींचे। इसके लिए केवल अच्छा मेकअप और डिजाइनर आउटफिट ही काफी नहीं है बल्कि आपको अपना हेयरस्टाइल भी तय करना होगा। इसके लिए आप यदि चोटी हेयरस्टाइल का चुनाव करती हैं, तो चलिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किस तरह के चेहरे पर कैसी चोटी अच्छी लगती है और इसे बनाने की विधि क्या है।
1. बबल्ड पोनीटेल (Bubbled Ponytail)
बबल्ड पोनीटेल एक ट्रेंडी और आसान हेयरस्टाइल है, जिसे आप कम समय में आसानी से बना सकती हैं। यह स्टाइल आपके बालों में वॉल्यूम देता है और इससे आपको इंडो-वेस्टर्न लुक भी मिलता है। आप साड़ी, लहंगे या फिर हैवी सलवार कमीज के साथ इस तहर की पोनिटेल बना सकती हैं। चलिए इसकी आसान विधि हम आपको बताते हैं-
बबल्ड पोनीटेल बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप विधि:
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी करें ताकि चोटी बनाते वक्त आपको कहीं पर भी गांठ नहीं मिले।
- फिर बालों में एक हाई पोनीटेल बना लें। इसके लिए भी कंघी का इस्तेमाल करें। जितनी ऊंची पोनिटेल आप बनाएंगी, उतना अच्छा लुक आएगा।
- पोनीटेल बनाने के बाद लगभग हर दो इंच की दूरी पर दूसरा बैंड लगाएं और बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए उन्हें थोड़ा सा बाहर की ओर खींच लें। इससे ऐसा प्रतीत होगा जैसे बालों में बबल्स बने हुए हैं।
- बबल्स को और भी वॉल्यूम देने के लिए उनके बीच से बालों को हल्का सा खींच लें ताकि वे फूले हुए दिखें।
किस तरह के फेस पर अच्छी लगेगी यह पोनीटेल:
बबल्ड पोनीटेल ज्यादातर उन महिलाओं पर अच्छी लगती है जिनके चेहरे का आकार ओवल (अंडाकार) या लंबा होता है। यह हेयरस्टाइल फेस की लंबाई को बैलेंस करता है और एक स्टाइलिश लुक देता है। चौड़े माथे वाली महिलाएं भी इस स्टाइल को आराम से अपना सकती हैं क्योंकि यह स्टाइल माथे को हाइलाइट नहीं होने देती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ बनाएं ये स्टाइलिश पोनीटेल, मिलेगा एथनिक लुक
2. साइड फ्रेंच ब्रेड (Side French Braid)
साइड फ्रेंच ब्रेड का फैशन काफी समय से लोकप्रिय हो रहा है। यह एक क्लासिक हेयरस्टाइल है, जो आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देता है। इसे खासतौर पर शादी या त्योहारों के लिए आप ट्राई कर सकती हैं।
साइड फ्रेंच ब्रेड बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप विधि:
- सबसे पहले अपने बालों की साइड पार्टिंग करें।
- जिसके बाद बालों के सामने के हिस्से को तीन सेक्शंस में बांटें।
- फिर इन सेक्शंस को एक दूसरे के ऊपर और नीचे से पास करते हुए फ्रेंच ब्रेड बनाएं।
- धीरे-धीरे साइड से और बालों को जोड़ते हुए ब्रेड को नीचे की ओर बढ़ाएं।
- जब ब्रेड तैयार हो जाए, तो इसे इलास्टिक बैंड से बांध लें और बालों को बीच-बीच में से खींच कर ब्रेड को ढीला करें ताकि बालों में वॉल्यूम दिखे।
किस तरह के फेस पर अच्छी लगेगी यह ब्रेड:
साइड फ्रेंच ब्रेड गोल या हार्ट-शेप्ड फेस पर बेहतरीन दिखती है। यह हेयरस्टाइल चेहरे के निचले हिस्से को हल्का सा शार्प दिखाता है, जिससे चेहरा पतला लगता है। यह हेयरस्टाइल छोटे और मध्यम लंबाई के बालों के लिए परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें-पोनीटेल हेयरस्टाइल लगता है बोरिंग, तो उसे कुछ इस तरह दें एक ट्विस्ट
3. हाफ ब्रेड और हाफ ओपन (Half Braid Half Open)
हाफ ब्रेड और हाफ ओपन हेयरस्टाइल आपको बहुत ही ट्रेंडी अंदाज देगा। अगर आप थोड़ अलग हटकर एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो आपको इस हेयरस्टाइल का चयन करना चाहिए। यह हेयरस्टाइल उन महिलाओं के लिए है, जो पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक्स को बैलेंस करना चाहती हैं। इस हेयरस्टाइल में आप बालों को आधे हिस्से तक ब्रेड बनाकर बाकी बालों को खुला छोड़ सकती हैं।
हाफ ब्रेड और हाफ ओपन बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप विधि:
- सबसे पहले बालों के ऊपरी हिस्से को अलग करें और बाकि बालों को खुला छोड़ दें।
- अब बालों के ऊपरी हिस्से को तीन भागों में बांटकर हल्की सी ब्रेड बनाएं।
- ब्रेड को आधे हिस्से तक बना लें और फिर बाकी बालों को खुला छोड़ दें।
- ब्रेड को इलास्टिक बैंड से बांध लें और इसे थोड़ा ढीला कर लें ताकि यह और भी स्टाइलिश लगे।
किस तरह के फेस पर अच्छी लगेगी यह स्टाइल:
हाफ ब्रेड और हाफ ओपन हेयरस्टाइल सभी प्रकार के चेहरों पर जंचती है, खासकर लंबे और ओवल चेहरों पर। यह स्टाइल बालों को लंबा और घना दिखाने के लिए बेहतरीन है। अगर आपके बाल ज्यादा लंबे नहीं हैं, तब भी यह स्टाइल आपको खूबसूरत दिखाएगी।
4. लॉन्ग स्ट्रेट ब्रेड (Long Straight Braid)
लॉन्ग स्ट्रेट ब्रेड बनाना बहुत आसान है। आप इसे अलग अंदाज देने के लिए किसी स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।। यह आपको पारंपरिक और शाही अंदाज देत है। आपके बाल कितने भी बड़े हों, इस तरह की चोटी आपके बालों पर बहुत अच्छी लगती है। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस तरह के हेयर स्टाइल को किसी भी मोके पर बना सकती हैं।
लॉन्ग स्ट्रेट ब्रेड बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप विधि:
- बालों को अच्छी तरह से कंघी करके एक जगह पर इकट्ठा करें।
- अब तीन भागों में बांटकर सिंपल ब्रेड बनाएं।
- ब्रेड को आखिरी तक बनाएं और फिर इसे इलास्टिक बैंड से बांध लें।
- अंत में, अगर आप चाहें तो कुछ सजावटी हेयर एक्सेसरीज को भी हेयरस्टाइल में जोड़ सकती हैं, जैसे फूल, रिबन, गोआ या ब्रोच।
किस तरह के फेस पर अच्छी लगेगी यह ब्रेड:
लॉन्ग स्ट्रेट ब्रेड ओवल और चौकोर चेहरे पर खासतौर पर अच्छी लगती है। यह चेहरे को लंबा दिखाती है। यह हेयरस्टाइल खासकर उन महिलाओं के लिए है जो साड़ी या लहंगे के साथ एक पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं।
करवा चौथ पर ये चोटी हेयरस्टाइल्स न सिर्फ आपके लुक को एलिवेट करेंगे, बल्कि आपको एक ग्रेसफुल और ट्रेंडी अपील भी देंगे। चाहे आपका चेहरा गोल हो, लंबा हो या ओवल, आप इन हेयरस्टाइल्स को आसानी से ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों