करवा चौथ के मौके पर हर महिला चाहती है कि वह अपने लुक से सबका ध्यान खींचे। इसके लिए केवल अच्छा मेकअप और डिजाइनर आउटफिट ही काफी नहीं है बल्कि आपको अपना हेयरस्टाइल भी तय करना होगा। इसके लिए आप यदि चोटी हेयरस्टाइल का चुनाव करती हैं, तो चलिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किस तरह के चेहरे पर कैसी चोटी अच्छी लगती है और इसे बनाने की विधि क्या है।
बबल्ड पोनीटेल एक ट्रेंडी और आसान हेयरस्टाइल है, जिसे आप कम समय में आसानी से बना सकती हैं। यह स्टाइल आपके बालों में वॉल्यूम देता है और इससे आपको इंडो-वेस्टर्न लुक भी मिलता है। आप साड़ी, लहंगे या फिर हैवी सलवार कमीज के साथ इस तहर की पोनिटेल बना सकती हैं। चलिए इसकी आसान विधि हम आपको बताते हैं-
बबल्ड पोनीटेल ज्यादातर उन महिलाओं पर अच्छी लगती है जिनके चेहरे का आकार ओवल (अंडाकार) या लंबा होता है। यह हेयरस्टाइल फेस की लंबाई को बैलेंस करता है और एक स्टाइलिश लुक देता है। चौड़े माथे वाली महिलाएं भी इस स्टाइल को आराम से अपना सकती हैं क्योंकि यह स्टाइल माथे को हाइलाइट नहीं होने देती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ बनाएं ये स्टाइलिश पोनीटेल, मिलेगा एथनिक लुक
साइड फ्रेंच ब्रेड का फैशन काफी समय से लोकप्रिय हो रहा है। यह एक क्लासिक हेयरस्टाइल है, जो आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देता है। इसे खासतौर पर शादी या त्योहारों के लिए आप ट्राई कर सकती हैं।
साइड फ्रेंच ब्रेड गोल या हार्ट-शेप्ड फेस पर बेहतरीन दिखती है। यह हेयरस्टाइल चेहरे के निचले हिस्से को हल्का सा शार्प दिखाता है, जिससे चेहरा पतला लगता है। यह हेयरस्टाइल छोटे और मध्यम लंबाई के बालों के लिए परफेक्ट है।
इसे जरूर पढ़ें- पोनीटेल हेयरस्टाइल लगता है बोरिंग, तो उसे कुछ इस तरह दें एक ट्विस्ट
हाफ ब्रेड और हाफ ओपन हेयरस्टाइल आपको बहुत ही ट्रेंडी अंदाज देगा। अगर आप थोड़ अलग हटकर एथनिक लुक पाना चाहती हैं, तो आपको इस हेयरस्टाइल का चयन करना चाहिए। यह हेयरस्टाइल उन महिलाओं के लिए है, जो पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक्स को बैलेंस करना चाहती हैं। इस हेयरस्टाइल में आप बालों को आधे हिस्से तक ब्रेड बनाकर बाकी बालों को खुला छोड़ सकती हैं।
हाफ ब्रेड और हाफ ओपन हेयरस्टाइल सभी प्रकार के चेहरों पर जंचती है, खासकर लंबे और ओवल चेहरों पर। यह स्टाइल बालों को लंबा और घना दिखाने के लिए बेहतरीन है। अगर आपके बाल ज्यादा लंबे नहीं हैं, तब भी यह स्टाइल आपको खूबसूरत दिखाएगी।
लॉन्ग स्ट्रेट ब्रेड बनाना बहुत आसान है। आप इसे अलग अंदाज देने के लिए किसी स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।। यह आपको पारंपरिक और शाही अंदाज देत है। आपके बाल कितने भी बड़े हों, इस तरह की चोटी आपके बालों पर बहुत अच्छी लगती है। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस तरह के हेयर स्टाइल को किसी भी मोके पर बना सकती हैं।
लॉन्ग स्ट्रेट ब्रेड ओवल और चौकोर चेहरे पर खासतौर पर अच्छी लगती है। यह चेहरे को लंबा दिखाती है। यह हेयरस्टाइल खासकर उन महिलाओं के लिए है जो साड़ी या लहंगे के साथ एक पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं।
करवा चौथ पर ये चोटी हेयरस्टाइल्स न सिर्फ आपके लुक को एलिवेट करेंगे, बल्कि आपको एक ग्रेसफुल और ट्रेंडी अपील भी देंगे। चाहे आपका चेहरा गोल हो, लंबा हो या ओवल, आप इन हेयरस्टाइल्स को आसानी से ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।