bangles for married women:हर लुक को खास बनाने के लिए हम स्टाइलिंग काफी सोच-समझकर करना पसंद करते हैं। वहीं अगर बात ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने की करें तो इसके लिए हम चूड़ी पहनते हैं। चूड़ी के डिजाइन तो आपको मार्केट में काफी सारे देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हाथों के आकार के हिसाब से डिजाइन चुनने से आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत नजर आ सकता है।
खासकर भारी हाथों वालों को अपने लिए परफेक्ट चूड़ी के डिजाइन चुनने में परेशानी होती है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं भारी हाथों के लिए खास चूड़ी के नए सेट। साथ ही, बताएंगे इन चूड़ियों को सेट करने के कुछ आसान टिप्स-
प्लेन डिजाइन की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की चूड़ी सेट आप गोल्डन कलर के कंगन या बिना कंगन के भी पहन सकती हैं। इसके लिए अपनी आउटफिट के हिसाब से एक-एक दर्जन चूड़ियां चुनें। इसमें आपको मेटल और कांच दोनों में काफी सरे कलर ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : पंजाबी लुक को पूरा करेंगे चूड़ी के ये नए सेट, देखें डिजाइंस
स्टोन वर्क की चूड़ियां देखने में काफी फैंसी लुक देने में मदद करती हैं। इसमें आपको कई तरह के अलग-अलग साइज में स्टोन वर्क देखने को मिल जाएगा। वहीं अगर आपके हाथ भारी है तो आप बड़े साइज के मीडियम चौड़े कंगन को प्लेन या शिमर चूड़ियों के साथ में सेट बनाकर हाथों में पहन सकती हैं।
यह दोनों ही कलर लगभग हर सुहागन पहनना पसंद करती हैं। वहीं ये कलर्स हर तरह के रंग के कपड़ों के साथ में आसानी से मैच कर जाते हैं। इस तरह की चूड़ी में आपको फैंसी से लेकर प्लेन डिजाइन में काफी वेरायटी देखने को आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें : भारी हाथों पर खूब जचेंगी चूड़ी के ये खूबसूरत सेट, देखें नए डिजाइंस
आजकल धागे वाले डिजाइन की चूड़ियों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसमें आपको चौड़े कंगन स्टाइल में काफी सारी चूड़ियों के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। फैंसी पैटर्न की बात करें तो इसमें आपको झुमकी लटकन वाली चूड़ियां भी देखने को मिल सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको भारी हाथों के लिए चूड़ी के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: bharatjewel, bangles by leshya, nykaa fashion,etsy
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।