महिलाओं को चूड़ियां पहनना बेहद पसंद होता है। हाथों में रंगी-बिरंगी चूडियां पहनने के बाद एक महिला के हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है। हाथों में बैंगिल्स के बिना श्रृंगार भी अधूरा सा लगता है। वहीं त्योहारों और वेडिंग सीजन में इंडियन ऑउटफिट के साथ चूड़ियां बेहद खूबसूरत लगती हैं। कुछ लोग अपने लहंगे और साड़ी के मैचिंग की चूड़ियां पहनते हैं तो कुछ ऑउटफिट के साथ कंट्रास्ट कलर की बैंगिल्स कैरी करना पसंद करते हैं। ऐसे में महिलाओं को चूड़ियों की जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में अब हर बार जाकर महंगी चूड़ियां खरीदना तो मुमकिन नहीं हो पाता है। जिसके चलते अब कुछ ऐसे सस्ते मार्केट्स की तलाश करते हैं जहां पर अपने लेटेस्ट डिजाइंस वाली चूड़ियां थोक के भाव में मिल जाएं। ऐसे में हमारे पास हर वैरायटी की चूड़ियां भी हो जाती हैं और इसके लिए हमें ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि आपको भी चूड़ियां पहनने का शौक है और आप त्योहारों के लिए बैंगिल्स की शॉपिंग करने का प्लान बना रही हैं तो आज हम आपको दिल्ली की कुछ मार्केट्स बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकती हैं। इन बाजारों में आपको शोरूम जैसी चूड़ियां बेहद सस्ते दाम में मिल जाएंगी।
आप यदि त्योहारों के लिए चूडियां खरीदना चाहती हैं तो उसके लिए दिल्ली की इन सस्ती और बेस्ट चूड़ी मार्केट्स को जरुर एक्सप्लोर करें।
यदि आपको बेहद कम दाम में सुंदर चूड़ियों का कलेक्शन देखना है तो सीलमपुर दिल्ली का बेस्ट चूड़ी मार्केट है। यहां आपको हर तरह की चूड़ी के डिजाइन मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको कांच, वेलवेट से लेकर मेटल और हर तरह की चूडियां मिल जाएंगी। यहां आप चूड़ी की दुकान पर मोलभाव भी कर सकती हैं। यहां की चूड़ियों की क्वालिटी भी अच्छी होती है। चूड़ी के अलावा आप यहां से कंगन भी ले सकती हैं। इस मार्केट में आपको चूड़ी की कई सारे दुकानें दिख जाएंगी।
दिल्ली का सदर बाजार सस्ती चीजों के लिए फेमस है। यहां आपको थोक के भाव में बेहद कम रेट में चीजें आसानी से मिल जाती हैं। ऐसे में आप आसानी से इस मार्केट में पहुंचकर चूड़ियों की अलग-अलग वैरायटी देख सकती हैं। इस बाजार में आपको कस्टमाइजेशन वाले कंगन भी देखने को मिल जाएंगे। सदर बाजार में आपको होलसेल और रिटेल दोनों रेट्स पर चूड़ी मिल जाएंगी। इस मार्केट में आप आसानी से मेट्रो से पहुंच सकती हैं। चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन सदर बाजार के बेहद नजदीक है।
यह विडियो भी देखें
दिल्ली की शान कनाट प्लेस में आपको खाने-पीने के अलावा चूड़ी की भी मार्केट मिल जाएगी। कनाट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर के पास चूड़ियों की बेहद शानदार मार्केट हैं। यहां आपको फेस्टिवल और वेडिंग के लिए बेहद खूबसूरत चूड़ियों के डिजाइन मिल जाएंगे। दुकानों पर आकर्षक चूडियां और कंगन देखकर आपका मन ललचा जाएगा और आप चूड़ी खरीदे बिना यहां से नही आएंगी। यहां आप दुकानों पर मोलभाव भी कर सकती हैं। वैसे इनके यहां की चूड़ियों के दाम काफी किफायती होते हैं। यहां पहुचने के लिए आपको राजीव चौक की मेट्रो पर उतरना होगा।
ये भी पढ़ें: Rajastan Bangle Market: लाख से लेकर कांच तक राजस्थान की इन जगहों पर मिलती हैं हर तरह की चूड़ियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।