बनारसी साड़ी का क्रेज हमेशा फैशन ट्रेंड में बना ही रहता है क्योंकि महिलाएं इसे हर फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं फिर चाहे गर्मी हो या फिर सर्दी। लेकिन ब्लाउज का फैशन ट्रेंड हमेशा बदलता रहता है क्योंकि किसी भी साड़ी को एक खूबसूरत लुक देने के लिए ब्लाउज एक अहम भूमिका अदा करता है और ब्लाउज सिंपल साड़ी में भी चार चांद लगा देता है। हालांकि, कई महिलाएं साड़ियों के साथ गर्मियों के हिसाब से हल्के और कम्फर्टेबल ब्लाउज डिजाइन करवाती हैं। वहीं, सर्दियों में हर तरह के स्टाइलिश ब्लाउज वियर करती हैं, जो उनकी साड़ी के लुक को एकदम परफेक्ट बनाते हैं।
अब फैशन ट्रेंड के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन बदलते रहते हैं जैसे पहले बनारसी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहनने का काफी चलन था। लेकिन अब महिलाएं साड़ियों के साथ पहनने के लिए बुटीक से ब्लाउज डिजाइन करवाती हैं। क्योंकि इस वक्त बनारसी साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनने का काफी चलन है। आजकल महिलाएं ब्लाउज के गले से लेकर स्लीव आदि डिफरेंट तरीकों से डिजाइन करवाने लगी हैं।
अगर आप भी उन महिलाओं में शामिल हैं, जो बनारसी साड़ी के साथ पहनने के लिए कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं, तो अब आप परेशान न हो। क्योंकि आज हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे ब्लाउज के डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप बनारसी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
आप बनारसी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। क्योंकि आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। अब ज्यादातर महिलाएं बनारसी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनना ही पसंद करती हैं। क्योंकि ऑफ शोल्डर ब्लाउज में न सिर्फ आपको क्लासी लुक मिलता है बल्कि आपकी साड़ी डिफरेंट भी लगता है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ आप गले में भी स्टाइलिश एक्सेसरीज को भी पहन सकती हैं जैसे चोकर, माला आदि भी पहन सकती हैं। यह लुक यकीनन यंग महिलाओं पर काफी अच्छा लगेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-इन 7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जैसी स्टाइलिश
आजकल बनारसी साड़ी के साथ कॉलर वाले ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं। क्योंकि आपको कॉलर में कई तरह के ब्लाउज डिजाइन (नेट ब्लाउज डिजाइन) के आइडियाज आसानी से मिल जाते हैं जैसे गला बं द कॉलर, ओपन कॉलर, डिजाइनदार कॉलर आदि। हालांकि, महिलाएं कॉलर वाले ब्लाउज को अलग-अलग तरह से डिजाइन करवाना पसंद करती हैं। आप भी ब्लाउज के डिजाइन अपनी साड़ी के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं और किसी बुटीक से सिलवा सकती हैं। ब्लाउजसिलवाने केलिए आप बनारसी साड़ी के साथ मल्टी कपड़े का चुनाव कर सकती हैं वर्ना आप सिंपल कपड़े का ब्लाउज बाजार से खरीद सकती हैं।
अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं और बनारसी साड़ी में थोड़ा और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपके लिएबैकलेस ब्लाउजपहनना एक अच्छा आइडिया है। आप बनारसी साड़ी के साथ पहनने के लिए डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। इसके लिए, बस आपको ब्लाउज का एक डिजाइन सेलेक्ट करना है और बुटीक में देना है। साथ हा, डोरी के साथ आप डिजाइनर लटकन भी लगवा सकती हैं। इसे लगाने के आपका ब्लाउज और अच्छा लगेगा। फिर इसे आप साड़ी के साथ किसी भी फंक्शन या शादी समारोह में आसानी से पहनकर जा सकती हैं।
अगर आप सिंपल गले वाले ब्लाउज पहनते-पहनते पक गई हैं, तो आप बोट नेक ब्लाउज डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे बोट नेक इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका गला बोट की शेप में डिजाइन होता है। हालांकि, यह डिजाइन बहुत सिंपल है लेकिन यह यकीनन आपको एक स्टाइलिश लुक देगा। आप बोट नेक गले के साथ स्टाइलिश और डिजाइनर स्लीव भी सिल्वा सकती हैं या फिर आप पीछे से ब्लाउज का डीप नेक भी रख सकती हैं।
आजकल ओपन चैन ब्लाउज का काफी ट्रेंड है। अगर आप बनारसी साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो उसके साथ ओपन चैन ब्लाउज वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज न सिर्फ आपके लुक को एक डिफरेंट लुक देगा बल्कि आप स्टाइलिश भी लगेंगी। लेकिन यह ब्लाउज थोड़े कड़क कपड़े के ही अच्छे लगते हैं। जैसे अगर आप कॉटन के कपड़े के ओपन ब्लाउज डिजाइन करवाएंगी, तो वह थोड़े दिन बाद खराब हो जाएगा। (बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश) इसलिए बेहतर होगा कि आप ओपन चैन जैकेट बनारसी कपड़े के ही खरीदें या फिर डिजाइन करवाएं।
इन डिजाइन्स के अलावा, आप पीटर पैन कॉलर ब्लाउज भी सेलेक्ट कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीटर पैन कॉलर आगे से थोड़ा बड़ा और स्टाइलिश होता है। इसे आप सर्दियों में साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज आपको गर्म कपड़े में भी मिल जाएंगे। साथ ही, आपको प्लेन से लेकर प्रिंटेड ब्लाउज भी मिल जाएंगे। हालांकि, आप कॉलर बनवाने के लिए सादे कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं और पहन सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-लेटेस्ट बोट नेक डिजाइन के आइडियाज जानने के लिए जरूर पढ़े यह आर्टिकल
इन ब्लाउज के अलावा, आप सिंपल बोट नेक विद बैक वी नेक, शोल्डर कट ब्लाउज, स्लीवलेस ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram and Google)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।