किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम अक्सर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपनी वार्डरोब में बदलाव करते हैं। वहीं केवल वार्डरोब में ही बदलाव करना जरूरी नहीं होता है, बल्कि आपको अपनी बॉडी के आकार के हिसाब से स्टाइलिंग करने के लिए चीजे चुननी चाहिए।
बॉडी शेप की बात करें तो ज्यादातर लोगों के कंधे चौड़े होते हैं और इसी चक्कर में कई बार हम किसी भी लुक को कैरी करने के लिए कॉंफिडेंट महसूस नहीं करते हैं। बता दें कि अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आपको केवल उन्हें ध्यान में रखकर स्टाइलिंग के लिए चीजें खरीदनी चाहिए। हालांकि यह आसान नहीं होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी गलतियां जो चौड़े कंधे वालों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर हम जाने-अंजाने में कर देते हैं और अपने लुक को बिगाड़ लेते हैं।
अक्सर ऐसा कहा जाता है कि चौड़े कंधे हैं तो आप कॉलर वाली नेकलाइन को पहनना अवॉयड ही करें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपके कंधों को और भी ज्यादा ब्रॉड बना देता है, लेकिन अगर आप कॉलर नेकलाइन पहनना पसंद करती हैं तो केवल एक छोटा-सा बदलाव करने से आपका लुक स्टाइलिश नजर आ सकता है। इसके लिए आपको कॉलर के डिजाइन को ज्यादा फैलावट वाला बनवाना अवॉयड करना होगा और नेकलाइन के लिए वी-नेक डिजाइन को चुनना होगा। ऐसा करने से आपकी नेकलाइन खूबसूरत नजर आने लगेगी।
इसे भी पढ़ें : हरे रंग की साड़ी के ये नए डिजाइंस सावन व्रत के दिन पहन सकती हैं आप, दिखेंगी आकर्षक
अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप नेकलाइन के लिए ज्यादा चौड़े डिजाइन के नेक डिजाइन बिल्कुल भी न चुनें, बल्कि अगर आप डीप नेक के डिजाइन पहनना चाहती हैं तो नेकलाइन को डीप बनवा सकती हैं। नेकलाइन की चौड़ाई को कम से कम रखना होगा। इसमें आप गोल गले का, वी-नेकलाइन, स्वीटहार्ट नेकलाइन जैसे कई डिजाइन को चुन सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
वैसे तो मार्केट में आपको कई डिजाइन में अनेक वैरायटी आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप अपने कंधो को स्टेटमेंट लुक देना चाहती हैं तो स्लीवलेस डिजाइन की बाजू डिजाइन बनवाकर आप जैकेट या केप को स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप फुल स्लीव्स पहनना चाहती हैं तो बाजू के लिए कोई डिजाइन चुन सकती हैं। वहीं बता दें कि चौड़े कंधे पर स्लीवलेस बाजू डिजाइन भी बेहद खूबसूरत नजर आता है।
अगर आपको चौड़े कंधे के लिए स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।