herzindagi
latest green colour saree designs

हरे रंग की साड़ी के ये नए डिजाइंस सावन व्रत के दिन पहन सकती हैं आप, दिखेंगी आकर्षक

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले उसकी ड्रेपिंग को अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए। वहीं साड़ी के डिजाइन के लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2023-07-18, 16:26 IST

सावन शुरू हो चुका है और इसमें अक्सर सुहागने अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इसमें हरे रंग को शुभ माना गया है और अक्सर सावन के मौसम में साड़ी के लिए भी हरे रंग को ही चुनना पसंद किया जाता है। 

साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इसके कई डिजाइन भी आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह के बॉडी टाइप पर साड़ी की कैसे स्टाइलिंग करनी चाहिए?

यह जानना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हरे रंग की साड़ी के कुछ नए और आकर्षक डिजाइंस, जिसे आप सावन व्रत के समय पहन सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

निऑन ग्रीन साड़ी 

ramya krishnan in neon saree

लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो आप ग्रीन में निऑन कलर को चुन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत चौड़े बॉर्डर वाली निऑन साड़ी को डिजाइनर सक्षम और निहारिका ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन कलर की झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरा लगा सकती हैं। 

 इसे भी पढ़ें : पतली और लंबी दिखने के लिए सिंपल साड़ी को इस तरीके से करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

फ्रिल बॉर्डर साड़ी 

katrina kaif in frill saree

फ्रिल वर्क आजकल काफी चलन में है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि तरह की मिलती-जुलती नेट की फ्रिल साड़ी आप खुद फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। फ्लोरल के अलावा भी आपको कस्टमाइज करवाने पर अपनी पसंद का पैटर्न आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप चैन स्टाइल वाले इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। आप चाहे तो फ्रिल का डिजाइन ब्लाउज में भी बनवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल

नेट साड़ी डिजाइन 

mouni roy in green net saree

वैसे तो आपको नेट की साड़ी में कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप क्लासी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरीके का पर्ल और सीक्वेन वर्क वाली नेट स्टाइल साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड दिलनाज़ द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल करें। साथ ही बालों के लिए वेवी कर्ल्स या मेसी बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

 

 

अगर आपको हरे रंग की साड़ी के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।