अनुष्‍का शर्मा के स्‍टाइलिश ‘सुई धागा’ प्रमोशन लुक से लें फैशन टिप्‍स

अनुष्‍का फिल्‍म ‘सुई धागा’ प्रमोशन लुक्‍स के बारे में हम आपको आज बताएंगे। आप चाहें तो अनुष्‍का के लुक्‍स से कुछ टिप्‍स ले सकती हैं। 

Anushka Sharma fashion tips from sui dhaga promotion look
Anushka Sharma fashion tips from sui dhaga promotion look

आजकल बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा लाइमलाइट में छाई हुई हैं। दरअसल उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘सुई धागा’ में उनका साधारण महिला वाला लुक और फेसेज काफी पसंद किए जा रहे हैं। बीते दिनों तो अनुष्‍का शर्मा के फिल्‍म ‘सुई धागा’ के कुछ सीन को कट करके अलग-अलग तस्‍वीरों के साथ एडिट करके मिम्‍स बनाए गए जो सोशल मीडिया में लोगों के लिए इंटरटेनमेंट की सामग्री बन गए। मगर, फिल्‍म में भले ही अनुष्‍का बेहद साधारण दिख रही होंग मगर फिल्‍म ‘सुई धागा’ के प्रमोश ईवेंट्स के दौरान अनुष्‍का बेहद स्‍टाइलिश और सीजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं। अनुष्‍का के ऐसे ही कुछ फिल्‍म ‘सुई धागा’ प्रमोशन लुक्‍स के बारे में हम आपको बताएंगे। आप चाहें तो अनुष्‍का के लुक्‍स से कुछ टिप्‍स ले सकती हैं।

बनारसी प्रिंट पेंट एंड टॉप

फिल्‍म ‘सुई धागा’ हैंडलूम को प्रमोट किया गया है और इसी लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान भी हैंडलूम फैब्रिक्‍स को ज्‍यादा से ज्‍यादा फ्लॉन्‍ट कर रही हैं। हाल ही में, अनुष्‍का फिल्‍म ‘सुई धागा’ के एक प्रमोशन ईवेंट में बनारसी सिल्‍क की पैंट कैरी करे हुए दिखाई दी। इस पैंट के उपर अनुष्‍का ने नेवी ब्‍लू कलर का टॉप पहना हुआ था। अनुष्‍का यह लुक यूनीक भी था और बेहतरीन भी।

Anushka Sharma fashion tips from sui dhaga promotion look

रैप राउंड ड्रेस

आजकल रैप राउंड ड्रेस का फैशन चल रहा है और अनुष्‍का ने भी फिल्‍म ‘सुई धागा’ के दिल्‍ली में हुए प्रमोशन ईवेंट पर ब्‍लू स्‍ट्राइप वाली रैप राउंड ड्रेस पहनी थी। अनुष्‍का ने यह ड्रेस फैशन डिजाइनर अनीता डोगरे के एडब्‍लू18 के हैंडवोवन कलेक्‍शन से चूज की थी। अगर आपको भी हैंडवोवन फैब्रिक्‍स पसंद हैं तो आप भी अनुष्‍क की तरह इस तरह की ड्रैस ट्राय कर सकती हैं। इस ड्रेस को आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।

रैप कमीज और हैंड डोरी पैंट

फिल्‍म ‘सुई धागा’ के एक प्रमोशन ईवेंट में अनुष्‍का ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं अनुष्‍का ने फैशन डिजाइनर रागनी आहुजा द्वारा डिजाइन किया हुआ ट्राइबल आट्रवर्क एंड एप्लिक वर्क वाली रैप कमीज और हैंड डोरी पैंट पहन रखी थी। अपनी इस ड्रेस को उन्‍होंने चांद बाली और खूबसूरत ब्रेसलेट के साथ कल्‍ब किया था। इस अवतार में अनुष्‍का काफी ब्‍यूटिफुल दिख रही थीं।

Read More:कुर्ती को लेकर हैं कंफ्यूज़ड? तो अपने zodiac sign के अनुसार चुनें अपनी कुर्ती

स्‍ट्राइप पैन सूट

आजकल पैन सूट का काफी ट्रेंड चल रहा है और अनुष्‍का शर्मा तो ट्रेंड सेटर हैं। फिल्‍म ‘सुई धागा’ के प्रमोशन ईवेंट में अनुष्‍का ने अटसु लेबल का पैन सूट पहना था। इस सूट में अनुष्‍का बेहद स्‍मार्ट लग रही थी। अगर आप को किसी ईवनिंग पार्टी में जाना है तो आप भी अनुष्‍का जैसा लुक ट्राए कर सकती हैं।

Anushka Sharma fashion tips from sui dhaga promotion look

सलवार कमीज लुक

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा पर जितना वेस्‍टर्न लुक अच्‍छा लगता है उतना ही इंडियन लुक भी। फिल्‍म ‘सुई धागा’ के एक प्रमोशन ईवेंट में अनुष्‍का ने बेज कलर की सलवार कमीज पहनी थी इस आउटफिट में वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं। पेरो लेबल क्रोशिया वर्क वाले सलवार कमीज में अनुष्‍का बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। इसके साथ अनुष्‍का ने अलग-अलग ब्रांड की ईयरिंग और रिंग कल्‍ब की थीं। फेस्टिव लुक के आप भी अनुष्‍का के इस लुक को ट्राए कर सकती हैं।

बाइकर जैकेट एंड चीनो सेट

फैशन इंडस्‍ट्री में हर दिन नए ट्रेंड्स आते हैं। आजकल बाइकर जैकेट का ट्रेंड भी काफी इन है। फिल्‍म ‘सुई धागा’ के एक प्रमोशन ईवेंट में अनुष्‍का शर्मा ने लाइट ब्राउन कलर की बाइकर जैकेट और सेम कलर की पैंट पहनी। शिफ्ट इंडिया लेबल की इस ड्रेस में अनुष्‍का काफी स्‍टाइलश दिख रही थीं। अनुष्‍का की तरह आप भी इस स्‍टाइल को अपना सकती हैं।

Recommended Video

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP