herzindagi
Alia bhatt main

मेंहदी से लेकर संगीत तक, कुछ इस तरह चुराया आलिया के style ने लोगों का दिल

आलिया अपने style को लेकर एक real star मानीं जातीं हैं। हाल ही में आलिया को बॉलीवुड के दिग्गज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये हुऐ yellow gown में देखा गया था।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-23, 14:56 IST

Red carpet पर अपने ग्लैमर को बिखेरने के लिये किसी भी celebs के पास एक अच्छा style sense होना बेहद ही जरूरी रहता है। चाहे फिर वो gown हो या फिर कोई ethnic piece. कुछ ऐसी ही हमारीं girl next door आलिया भट्ट हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उनके styling sense की जो अपने आप में ही काफी अलग है। इन दिनों आलिया अपनी friend कृपा मेहता के bridal  celebration में काफी busy हैं। जिसमें संगीत की रस्म से लेकर मेंहदी तक में आलिय नजर आ रहीं हैं।

आलिया अपने style को लेकर एक real star मानीं जातीं हैं। हाल ही में आलिया को बॉलीवुड के दिग्गज डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये हुऐ yellow gown में देखा गया था। आलिया का ये look सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। आलिया के style को लेकर उनकी stylist Ami  Patel उनके style के पल-पल की detail Instagram पर update कर रहीं हैं। अपनी friend की शादी पर आलिया ने कुछ इस तरह अपने look से लोगों का दिल जीत लिया।

Outfits में ये हैं आलिया की choices

Beautiful embroiderey piece में आलिया

 

🌼

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onJan 21, 2018 at 2:02am PST

जोधपुर में हुऐ मेंहदी function में आलिया ने bright yellow colour को carry किया था। उनका ये piece मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। उनके इस piece की सबसे खास बात थी उस पर की गई खूबसूरत embroidery और bright yellow colour. जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं थीं। उनकी ये bright colour choice अपने आप में ही beautiful है।

यह विडियो भी देखें

Classy लहंगा-चोली में आलिया

 

Stepped down to earth @aliaabhatt in @koecsh by @koecsh head piece @isharya #sangeet #jodhpur @mypeepul

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onJan 21, 2018 at 6:31pm PST

अपनी friend के संगीत पर आलिया ने एक elegant लहंगा-चोली पहना। उनका ये floral लहंगा बेहद ही classy था। उनके इस piece को Koecsh ने डिजाइन किया था। अपने इस look के साथ आलिया ने एक minimal makeup carry किया था। जो उन्हें और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था। Minimalism के मामले में अगर कोई celebs हैं तो आलिया भट्ट हैं। जिन्हें इसके साथ कैसे खेलना है वो ये
बखूबी जानतीं हैं।

Read more: Baby doll सनी लियोनी से लेकर सोनम कपूर ने red carpet पर दिखाया अपना real fashion

इसके बाद आलिया को अपनी friend के साथ candid moment share करते हुऐ देखा गया था। जिसमें वो बेहद ही stylish लग रहीं थीं।

 

Damsels! 💕 #themehtawedding . . . . . #aliabhatt #bollywood #kripaandyash #wedding #Jodhpur #besties #beautiful #damsels #bridesmaids #cute #lehenga #indianwedding #pksuri #pksuriworldwidestudios #weddingphotography #weddingphotographer #lovely

A post shared by Parikshit Suri (@pksuriworldwidestudios) onJan 21, 2018 at 10:44pm PST

इसके बाद आलिया stage पर पहुंचीं। Stage पर अपनी जबरदस्त performance से उन्होने लोगों का दिल जीत लिया। यहां तक की उनकी friend ने भी उनके साथ perform किया।

 

Hawaa Hawaa at the same ethnic of #themehtawedding 😘😘😘😘😘😘 #aliabhatt #alia #AliaBhatt #alialovers #aliaholics #aliabhattmydream #shrutialia #varia #valia #sidlia #alia #aliabhattfans #aliabbhattfc #AliaBhatt #alialovers #aliaholics #aliabhattmydream #shrutialia #varia #valia

A post shared by ⭐✨ Shruti /Khushi✨⭐ (@aliabhattmydream) onJan 21, 2018 at 7:14pm PST

Polo event में आलिया

 

#poloday #jodhpur @aliaabhatt in @gauriandnainika and fascinator @delnapoonawalladesigns 💕

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onJan 22, 2018 at 12:57am PST

Occasion चाहे जो भी हो लेकिन जब बात dressing की हो तो आलिया इसमें सबसे आगे रहतीं हैं। आपने आलिया को Filmfare Awards के red carpet पर जरूर देखा होगा। इसके अलावा उन्होने अपनी friend के day function पर एक sexy gown पहना था। इसके बाद आलिया ने जोधपुर में Polo event attend किया था। जिसमें उन्होने Gauri Nainika का डिजाइन किया हुआ piece carry किया था। इसके साथ उन्होने एक hat भी पहनी थी।

Read more: Filmfare Awards 2018 में किसके beauty look ने जीता लोगों का दिल? ये रहा पूरा analysis

Metallic grey लहंगे में आलिया

 

Stunnnners @aliaabhatt in @koecsh by @kreshabajaj and @amrapalijewels for @kripamehta93 s wedding in Jodhpur tonight #themehtawedding ❣️

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onJan 22, 2018 at 6:29am PST

बात जब wedding की हो तो इसके साथ कैसे fun करना है ये आलिया बखूबी जानतीं हैं। जी हां उन्होने अपनी friend की wedding पर एक खूबसूरत metallic grey लहंगा-चोली पहना था। जो हमें बताता है कि एक star का dressing sense कैसा होता है। उनका ये piece Kresha Bajaj ने डिजाइन किया था।

आलिया ने इसके साथ कुछ Amrapali की blingy ज्वैलरी भी carry की थीं। आलिया के look को देखकर एक बात तो साफ है कि वो Indian ethnic pieces से बहुत प्यार करतीं हैं। उनका ये look एकदम stunning लग रहा है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।